उदयपुर। लायन्स क्लब हिरण मगरी द्वारा हिरणमगरी से. 5 स्थित संजीवनी विकलांग छात्रावास के 47 बच्चों को स्कूली गणवेश भेंट की गई। ये बच्चे कुछ समय से ये छात्र अत्यन्त निर्धन होने के कारण बिना गणवेश के ही अध्ययन कर रहे थे।
क्लब अध्यक्ष मंजू शर्मा ने बताया कि क्लब ने इनकी समस्याओं को जान कर आज गणवेश उपलब्ध करायी। क्लब भविष्य में भी इस छात्रावास की हर समस्या को सुलझाने में हर संभव मदद करेगा।
इंटर स्कूल आशुभाषण : रोटरी क्लब मेवाड़ व सर्वधर्म मैत्री सभा के संयुक्त तत्वाधान में इंटर स्कूल आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज हिरणमगरी से. 11 स्थित आलोक स्कूल में किया गया। क्लब अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि इस अवसर पर 20 से अधिक स्कूल के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्राथना से की गयी। मैत्री सभा के संचालक फादर नोर्बेर्ट ने आगन्तुक अथितियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मेरे सपनो का भारत केसा होगा विषयक आशुभाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मैत्री सभा व रोटरी मेवाड़ के सदस्य शिक्षाविद बी पी भटनागर उपस्थित थे। अंत में मैत्री सभा के प्रमिला मैडम ने धन्यवाद दिया। क्लब सचिव चेतन प्रकाश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में हुई जिसमें जूनियर वर्ग आहना काबरा प्रथम, संत मेरी स्कूल की गीतांशी व्यास द्वितीय तथा संत ग्रेग्रोरियस की शाक्सी बनर्जी तृतीय, संत एन्थनी के निश्चल मेहता तथा सीनियर वर्ग में द स्कोलर्स एरीना के प्रणय फतावत प्रथम, संत एन्थोनी के मानव पानेरी द्वितीय तथा संत पॉल्स स्कूल की प्रिया सोलंकी तृतीय रही।