उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सहेलियों की बाडी़ में ‘एट होम‘ आयोजन में प्रदेशभर के 15 लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, समाजसेवकों, खिलाडि़यों तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित प्रतिभाओं में नृत्यांगना लुईसा टेलर, श्रीया बोम्मू, शास्त्रीय संगीत गायक पण्डित चन्द्रप्रकाश, खिलाडी़ आयुषी बोल्या, नगाडा़ वादक उमर राम, शहनाई वादक अजीज खान व रमजान राज, ब्लू पोटरी कलाकार कान्हाराम प्रजापति, गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन व उस्ताद मो. हुसैन, साहसिक कार्य के लिए मुस्तफा कमाल खान, समाजसेवक महेन्द्रसिंह शेखावत व श्यामलाल और व्याख्याता वृतिका शर्मा शामिल हैं।
एट होम कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, मुख्य सचिव राजीव महर्षि, पुलिस महानिदेशक, समाजसेवी मनोहरसिंह कृष्णा वत, तनवीरसिंह कृष्णामवत सहित पुलिस महानिदेशक, अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।