सुविवि ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर 31 जनों का सम्मान
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध फतहसागर झील में वाटर पोलो खेला गया। राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन हुआ। इसे देखने काफी संख्या में दर्शक उमड़ पडे़।
जिलास्तरीय सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय सभागार में शाम को होगा। जिला स्तरीय प्रतिभाओं एवं विशेष कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि पावर लिफ्टर तरुण पालीवाल, सैकण्डरी बोर्ड 2014 परीक्षा में राज्य में 12वां स्थान व उदयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनुप्रेक्षा जैन, विज्ञान संकायक में उदयपुर जिले में प्रथम रिया पहलवानी, कला संकाय में जिले में प्रथम हर्षिता राव, वाणिज्य संकाय में जिले में प्रथम जागृति जैन को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्पतलाल बराला, अग्निशमन सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर टिण्डल एवं कार्यवाहक सहायक अग्निशमक अधिकारी शिवराम मीणा, स$डक सुरक्षा में योगदान करने पर मुख्य समन्वयक व प्रोजेक्ट हेड निशा बग्गा, कानून व्यवस्था एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन व न्याय अनुभाग में सराहनीय कार्य करने पर वरदीचन्द जैन, अश्व मालिकों को रोजगार उपलब्ध कराने व इसी क्षेत्र में अन्य उल्लेखनीय कार्य करने पर उपनिदेशक, होर्स सोयायटी चिकित्सालय डॉ. ललित जोशी, राष्ट्र एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता पावल लिफ्टर दीपिका व्यास, उदयपुर एवं आसपास के गांवों में तंत्रिका व कैन्सर रोगियों के निए नि:स्वार्थ सेवा करने पर प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. रेणु खमेसरा एवं जूडो में कांस्यपदक विजेता रिया खाण्डल, पिछले वर्ग व जनजाति वर्गों के लिए नि:स्वार्थ भाव से स्थिति सुधारने का प्रयत्न करने पर सुधीर कुमावत, राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता 2013 में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर अर्पिता जैन , विभिन्न खेलों में 100 से अधिक राज्य व राष्ट्रीय खिला$डी तैयार करने, राज्य स्तरीय योग्य प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देने व एन.सी.सी. कैडेट तैयार करने का सराहनीय कार्य करने पर चुन्नीलाल चन्देरिया , सत्यनिष्ठ एवं जिम्मेदार अधिकारी विभागाध्यक्ष अभियांत्रिकी सैयद इरशाद अली, राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2013-14 में 50 मीटर तीरनदाजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मनीष कुमार रोत, 2012-13 सत्र में विद्यालय में नवाचार के तहत प्रोजेक्ट से शिक्षण कार्य करने व 2013-14 में राजकीय विद्यालय में भामाशाह के सहयोग से सी.सी.टी.वी.कैमरे लगवाने की अनूठी पहल एवं अन्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रकाशचंद लौहार को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र् ा में उल्लेखनीय योगदान के लिए दैनिक पुकार के संपादक, अजय कुमार आचार्य एवं ब्रांच इंचार्ज टाईम्स ऑफ इण्डिया अल्पेश लोढा को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 2014 में मूक-बधिर होने के बावजूद यश्वी जैन ने 83.05 प्रतिशत अंकों से नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करते हुए सफलता प्राप्त की उनका भी सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार राजस्थान सैकण्डरी परीक्षा 2013 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हीना पटेला , जन्तुआलय में प्रबन्धन में उल्लेखनीय कार्य करने व अनेकों बार कठिन रेस्क्यू ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम देने पर केयरटेकर रामसिंह, बहादुरी का परिचय देने पर व वाहन चोरी विफल करने का प्रयास करने वाले जितेन्द्र कुमार खटीक ,शहर सौन्दर्यीकरण में विभिन्न कार्य करने वाले देवेन्द्र मोड, ग्रामीण एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं सराहनीय योगदान देने वाले ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव , ग्राम पंचायत काया, पंचायत समिति गिर्वा के जीवन सिंह राठौ$ड एवं पंचायत समिति मावली के विकास अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा, आई.आई.टी. परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन करने वाले छात्र चित्रांग मुर्डिया एवं जन कल्याणकारी सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली उषा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्लास्गो कॉमलवेल्थ गेम्स प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीत कर भारत एवं राजस्थान का नाम रोशन करने एवं महिलाओं की दस मीटर एयर राईफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अपूर्वी चंदेला को पुरस्कृत किया जाएगा।