स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह उदयपुर में
रिवर बेसिन अथॉरिटी का गठन कर नदियों को जोड़ेंगे
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस की 67वीं सालगिरह पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुए राज्यस्तरीय समारोह में ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 50 साल से एक विचारधारा पर भरोसा दिखाने के बाद हमसे तुरंत कायाकल्प की अपेक्षा की जा रही है लेकिन धैर्य रखें। हम पांच साल में निश्चित रूप से परिणाम देंगे। युवाओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और 15 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।
मुख्यमंत्री का दिन भर व्यस्त दौरा रहा। यहां से कार्यक्रम के बाद वे सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम पहुंची जहां प्रदेश की महती भामाशाह योजना लांच की। वहां से गोवर्धन सागर स्थित जहाजनुमा टापू पर पन्नाधाय गैलरी का लोकार्पण किया। वहां से नगर निगम परिसर स्थित शौर्य गैलेरी एवं शहीद स्मारक का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय सबजन उत्थान-सबजन विकास है। मेवाड़ की यह धरा स्वर्ग जैसी सुन्दर है, जहां के कण कण में शौर्य और बलिदान की कहानियां है। यह धरा कोई साधारण भूमि नहीं है। महाराणा प्रताप की जन्मस्थली रही इस धरती पर ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्घ मातृभूमि की रक्षा के लिए हुआ जो हमें आज भी प्रेरित करता है। ऐसी पवित्र माटी को मैं शत-शत नमन करती हंू। श्रीमती राजे ने कहा यह वीर प्रसूता धरती पन्नाधाय और हा$डी रानी के बलिदान की भूमि है। भगवान श्रीनाथ जी, एकलिंग जी, ऋषभदेव, मॉं त्रिपुरा सुन्दरी, बेणेश्वर धाम, सोमनाथ, चारभुजा और सांवलिया सेठ की पवित्र धरती है जहॉ आकर सबका मस्तक श्रद्घा से स्वत: ही झुक जाता है। हमारी पिछली सरकार के आखिरी तीन साल में भी कुछ व्यक्तियों ने हम सब का ध्यान बांटने की कोशिश की थी। ऐसी ही कोशिश आज भी हो रही है जो प्रदेश के विकास के लिए अवरोधक है। हम विकास को अवरूद्घ करने वाले किसी के भी ऐसे मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
विद्युत उत्पादन में आत्म निर्भर बनेगा राजस्थान : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बने इसके लिए हम दृ$ढ इच्छा शक्ति से साथ जुट गये है। प्रदेश सौर ऊर्जा में देश का सिरमौर बने इस नेक इरादे का जमीनी अंजाम देने के लिए हम 5 वर्षों में 25 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए नई सौर ऊर्जा नीति बनायेंगे।
नदियां जोड़ेंगे : राजे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना था कि देश की नदियां जुड़ें। अटलजी के सपने को राजस्थान में हमारी सरकार पूरा करेगी। इसके लिए राजस्थान रिवर बेसिन अथॉरिटी का गठन कर हम एक महत्त्वाकांक्षी योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां आजीविका मिशन के तहत पहला आजीविका स्किल सेन्टर स्थापित करने जा रहा है। आपको जानकर खुशी होगी कि यह सेन्टर उदयपुर में ही स्थापित किया जा रहा है। युवाओं का कौशल कार्यक्रम हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
सेवा ही आनन्द है : राजे ने रविन्द्र नाथ टेगोर का एक कथन दोहराते हुए कहा कि ‘‘मैंने सोते हुए सपना देखा कि जीवन आनन्द है। मैं जागा तो पाया कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा करके पाया कि सेवा ही आनंद है।‘‘ यही हमारी सरकार की सोच को प्रकट करता है।
मेवाड़ के लिए सौगातें : मुख्यमंत्री राजे ने समारोह में मेवाड़ के लिए घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढा़वा देने के लिए उदयपुर में सज्जनगढ़ बायलॉजिकल पार्क को इस वर्ष के अंत तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रतापगढ़ जिले में गौतमेश्वर मेला, भंवरमाता मेला, सीतामाता मेला और आवरीमाता मेलों का प्रबंधन राज्य मेला प्राधिकरण के अन्तर्गत किया जाएगा। गौतमेश्वर महादेव मंदिर रखरखाव के लिए विशेष तकनीकी एवं वित्तीय सहायता दी जाएगी।