भू-माफियाओं के खिलाफ निकला गुस्सा
सड़क की क्वालिटी घटिया पाने पर ढीकली ग्रामसेवक निलम्बित
उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सेवक गुलाबचंद कटारिया की सोमवार को हुई जनसुनवाई में दूसरे दिन भू माफियाओं के खिलाफ क्षेत्रीय निवासियों ने जमकर आक्रोश निकला। एक वृद्ध ने तो यहां तक कहा कि यदि सरकार ने इन भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह सरकार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
सौभागपुरा में जनसुनवाई के दौरान कई ग्रामीणों ने जमीन पर भू-माफिया के कब्जे की शिकायत की। यहां तक कि अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत तक का आरोप लगाया। एक वृद्ध भगवान डांगी ने कहा कि सौभागपुरा में बच्चों के श्मशान की जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। मैंने और गांव वालों ने कई बार थाने और अधिकारियों की शिकायत की, लेकिन कब्जे नहीं हटाए गए। अब भी सरकार ने मेरी बात नहीं सुनी तो मैं सरकार के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराउंगा। कटारिया ने सुखेर थानाधिकारी को निर्देश देते हुए भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
बडगांव पंचायत समिति के शोभागपुरा, ढिकली, अम्बेरी, भुवाणा, चीरवा, रामा, सापेटिया में जन सुनवाई कर समस्याएं सुनी। अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान कर शेष समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को निश्चित समय सीमा में कार्रवाई के निर्देश दिये। कटारिया ने ढीकली ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपए की लागत से बनी दो सड़कों की गुणवत्ता में खामी पाने पर ग्रामसेवक मंजूर हुसैन को निलम्बित कर दिया। उन्होंने उदयपुर नगर सुधार न्यास के सचिव को निर्देश दिये कि जो कॉलोनियां न्यास द्वारा स्वीकृत है, वहां रोड लाइट, सड़क, पेयजल तथा नाली निर्माण जल्द से जल्द करवाएं। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगीं। ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के विधायक कोष से शोभागपुरा के रेबारियों का गुढा में 3 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केन्द्र बनाने की घोषणा की। कटारिया ने दो दर्जन से ज्यादा सीसी रोड़ बनाने, हैण्ड़पम्प लगाने के निर्देश दिये तथा सभी जगह पेयजल की दीर्घकालीन योजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, ग्रामीण विकास सचिव राजीवसिंह ठाकुर, कटारिया के विशिष्ट सहायक महेन्द्र पारख ने ग्रामीणों को विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी।
कटारिया ने ढीकली में पीएचईडी के अधिशासी अभियन्ता नरेश बैरवा को जनता जल योजना के अन्तर्गत बनी पेयजल टंकी व पाइपलाइन को सुचारू उपयोग के लिये मरम्मत कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने हनुमान चौरे के पास तथा रामदेव जी की गवाडी में विधायक कोष से पनघट बनाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र पुराने भवन में ही संचालित करने की घोषणा की। उन्होंने स्कूली बच्चो के लिये सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने, मेघवालो की ढाणी में सीसी रोड बनाने, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी योजना में गायरी तथा भील समाज के पृथक-पृथक शमशान घाटों की चार दीवारी तथा टीन शेड बनाने, मृत पशुओं के निस्तारण के लिये ठेका करने, बंशीदास वैष्णव के घर के बाहर लगे विद्युत पोल को ठीक करने के निर्देश दिए।