अब तक 5 माह में 10 हथियार जब्त
उदयपुर। पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को सूरजपोल थाना पुलिस ने एक युवक से देसी पिस्टरल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। उल्लेाखनीय है कि सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में पांच माह में 10 अवैध हथियार पकडे़ गए हैं।
एएसपी राजेश भारद्वाज शहर एवं वृत्ताधिकारी गोर्वधनलाल के निर्देशन में सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पटेल सर्कल पर सफेद रंग के होण्डा एक्टिवा आरजे 27 एएस 5702 पर जाते संदिग्ध युवक को पकडा़। पूछताछ में उसने गोसिया कॉलोनी किशनपोल निवासी सलमान उर्फ राज पिता अब्दुल लतीफ (21) बताया। तलाशी लेने पर देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए।
सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सलमान के खिलाफ थाना हाजा में आर्म्सल एक्ट में मामला दर्ज है। अब भी वारदात को अंजाम देने का इरादा था लेकिन इससे पहले थाने की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सलमान ने पूछताछ में हथियार गुलबहादुर सराडी़ का होना बताया है। शर्मा ने बताया कि सलमान सद्दाम उर्फ कद्दा की गैंग का साथी है। पूर्व में सद्दाम कद्दा से पिस्टल जब्त। कर गिरफ्तार किया गया था तब सलमान से चाकू जब्तॉ कर गिरफ्तार किया गया था। इसको पकड़ने में कांस्टेतबल प्रकाश एवं मनबहादुरसिंह की विशेष भूमिका रही।