महापौर व जिला प्रमुख ने किया उदघाटन
उदयपुर। राजस्थान का क्लिनिंग उत्पादों में प्रथम ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कम्पनी लोढ़ा कॉम्पलेक्स स्थित मे. रियल कम्पनी मैन्यूफेक्चर टू कन्ज्यूमर का महन्त रासबिहारी शरण, महापौर रजनी डांगी व जिला प्रमुख मधु मेहता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
समारोह में डांगी ने कहा कि यह बिजनेस राजस्थान में ऑनलाइन बिजनेस क्रांति में मील का पत्थर स्थापित करेगा। समारोह को जिला प्रमुख मधु मेहता ने भी संबोधित किया। पिछले 20 वर्षों से ऑनलाइन बिजनेस करने वाले कम्पनी के साझीदार मुंबई के निलेश श्याम गाला ने बताया कि कम्पनी निकट भविष्य में 209 घरेलू उत्पादों को जनता के ऑनलाईन लाएगा लेकिन फिलहाल आज कम्पनी ने 9 उत्पादों ब्रूम, प्लास्टिक ब्रूम, डस्टपान, फ्लोर डस्टर, किचन वाईपर, टायलेट ब्रश, फ्लोर वाईपर, बकेट मॉप को लांच किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पहली बार ऑनलाइन शापिंग के लिए बिजनेस शुरू किया है। जिसमें ग्राहक को किसी प्रकार का उत्पाद खरीदने पर 30 दिन के भीतर उत्पाद की मनी बैक गारन्टी दी जा रही है।
ऑनलाइन बिजनेस की जानकार साझीदार मीना तलेसरा ने बताया कि फिलहाल जनता के लिए ऑनलाइन दिए गए घरेलू उत्पाद 110 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक में उपलब्ध रहेंगे। देश में संगठित क्षेत्रों का ऑनलाइन कारोबार 10 हजार करोड़ का तथा यहीं असंगठित क्षेत्रों में 34 हजार करोड़ रुपए का है। जिस गति से कारोबार आगे बढ़ता जा रहा है उससे लगता है कि इसके संगठित क्षेत्रों में वर्ष 2020 तक बढक़र 40 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा।
गत 12 वर्षों से ऑनलाइन बिजनेस करने वाले अन्य साझीदार ऋषभ जैन ने बताया कि इस साल के अंत तक इस कारोबार को विस्तारित कर पूरे राजस्थान में तथा अगले वर्ष तक इसे पूरे भारत तक फैलाया जाएगा। हर बड़े शहर में इसका डिपो खोला जाएगा। जनता को एसएमएस के जरिये दिये जाने वाले मोबाईल नम्बर पर मिसकॉल कर इच्छानुसार उत्पाद घर बैठे मंगवा सकती है। उन्होंने बताया कि अगले तीन माह में कम्पनी टाईल्स,यूटेन्सिल व बॉडी स्क्रबर, आगामी 6 माह में डोरमेट, डस्टबिन,बकेट, मग, क्लॉथ ब्रश, क्लॉथ पिन्स, क्लिप एण्ड फिट मॉप, वैट एण्ड ड्राई मॉप,ट्वीस्ट मॉप,गारबेज बेग तथा अगले 1 वर्ष में विभिन्न प्रकार के घरेलू तरल उत्पादों को तथा अगले 3 वर्ष के भीतर उद्योगों में काम आने वाले वेक्यूम क्लीनर भी जनता को ऑनलाईन उपलब्ध कराये जाऐंगे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।