उदयपुर। पैगम्बर इस्लाम हजऱत मुहम्मद साहब के रोज़े को अन्यत्र स्थानांतरित करने की सलाह सउदिया सरकार को देने और और सउदिया सरकार द्वारा उस पर विचार करने के मामले को लेकर उदयपुर शहर के मुस्लिमों में भारी रोष है।
आज अंजुमन तालीमुल इस्लाम के पदाधिकारियों सहित शहर के मुक्तीं और मौलाना ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सेक्रेटरी फारुख हुसैन ने बताया कि आज अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के सदर शराफत खान सहित अन्य पदाधिकारी और मुस्लिम समुदाय के लोग जिला कलेक्ट्री गए और वहां पर जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर यासीन पठान को विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सउदिया सरकार द्वारा पैगम्बीर इस्लाम हजऱत मुह मद साहब के रोज़े और मस्जिदे नबवी को हटाने के बारे में सोचना भी इस्लाम और दुनिया के मुसलमानों का अपमान है। इससे उदयपुर के मुसलमानों में भी रोष है। ज्ञापन में विदेश मंत्रालय से मांग की गई कि सऊदी अरब के दूतावास को भारत सरकार की ओर से चेतावनी दी जाए कि मुहम्मसद साहब के रोजे के साथ छेड़छाड़ न की जाए। अगर ऐसा कुछ हुआ तो दुनिया के मुसलमानों के अकीदो- ईमान पर हमला माना जाएगा जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सउदिया सरकार के लिए इसके परिणाम भी गंभीर होंगे। इस मौके पर मौलाना शकीरुल कादरी, मौलाना जुलकरनैन, मौलाना मुर्तज़ा रिज़वी, मुर्तजा हुसैन, जहीरुद्दीन सक्का, कमर हुसैन, युसूफ खान, इकबाल खान, सलीम मेवाफरोश मौजूद थे।