विधानसभा अध्यक्ष का सार्वजनिक अभिनंदन
उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सहपाठियों, सहयोगियों व अग्रजों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण संवेधानिक पद तक पहुंचने में उनका अमूल्य योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
मेघवाल शिक्षक दिवस पर महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व छात्र परिषद एवं विज्ञान समिति द्वारा आयोजित वरिष्ठजनों के सार्वजनिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। खास बात यह कि मेघवाल भी महाराणा भूपाल कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। समिति की ओर से अभिनंदन पत्र का वाचन कर समाज एवं अन्य क्षेत्रों में उनके दिए गए योगदान का स्मरण किया। उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढा़कर सम्मानित किया।
मेघवाल ने महत्वपूर्ण सेवाओं पर 80 वष से अधिक आयु प्राप्त कर चुके डॉ एमसी पाठक, डॉ एमके पंड्या, डॉ बीपी भटनागर, प्रो. आर. एल. जैन एवं डॉ एमसी पाठक का शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत कैलाश बिहारी वाजपेयी एवं शांतिलाल भण्डारी ने किया और वाषिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विज्ञान समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अग्रजों का सम्मान भी किया। अध्यक्षता जसवंतसिंह ने की।