हिन्दुस्तान ज़िंक के आतिथ्य में 30 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे, जिंक उत्पादन, उपयोग एवं बच्चों में जिंक की कमी पर चर्चा, 11 सितम्बर तक चलेगा
उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी एवं दुनिया की जानी मानी एकीकृत जस्ता उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान ज़िंक के आतिथ्य में एशिया की पहली जिंक कॉलेज अधिवेशन का शुभारम्भ 7 सितम्बर को होटल उदयविलास में आरंभ हुआ। इसमें करीब 30 देशों के 75 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिंक कॉलेज-2014 का अध्यक्ष हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी को घोषित किया गया।
इण्टरनेशनल जिंक एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिंक कॉलेज में व्याख्यान, समूह सत्र एवं जस्ता प्रद्रावण का अवलोकन शामिल है। जिंक उत्पादन, मार्केटिंग एवं सेल्स, एप्लीकेशंस, लंदन मेटल एक्सचेंज में ट्रेडिंग, स्टेटिक्स, कम्यूनिकेशंस, एन्वायरमेंट, हेल्थ एण्ड क्रॉप न्यूट्रीशियन एवं सतत् विकास पर गहन विचार-विमर्ष एवं चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। इण्टरनेशनल जिंक एसोसिएशन के सदस्य एवं सलाहकार, सार्वजनिक एवं निजी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी जिंक कॉलेज के प्रशिक्षक होते हैं। व्याख्यान एवं विचार-विमर्श के अतिरिक्त ‘बच्चों को बचाने में जिंक’ ‘उर्वरक में जिंक’ तथा दूसरे प्रयोगों में जिंक के उपयोगों पर चर्चाएं की जाएगी। विश्वच उद्योग जगत में भारत को जिंक एवं इस्पात के उत्पादन को उभरते हुए बाजार के रूप में देखा जा रहा है। 2012 का जिंक कॉलेज सम्मेलन ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित किया गया था। शुभारम्भ करते हुए हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोशी ने हिन्दुस्तान जिंक के बढ़ते उत्पादन व क्षमताओं के बारे में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों को अवगत कराया। हिन्दुस्तान जिंक ने 10 वर्षों में 12000 करोड़ रुपये का निवेश कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक उत्कृष्ट पहचान बनाई है। हिन्दुस्तान जिंक ने नई तकनीक, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपनी विस्तार योजना को क्रियान्वित किया है।
इस वर्ष जिंक कॉलेज के मुख्य वक्ताओं में स्टीफन विल्किन्सन (एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर-आईजेडए), डॉ. फ्रैंक गुडविन (ग्लोबल डायरेक्टर-आईजेड़ए), क्लेयर हैस्ल (प्रिंसिपल-सीएचआर मेटल्स), जेनेवीवे बेगकियोन (चीफ ऑफ हेल्थ-यूनिसेफ), पॉल व्हाईट (डायरेक्टर-इण्टरनेशनल लेड जिंक स्टेडी ग्रुप), टॉनी ग्रीन (ग्रेनीवेन कन्सलटिंग), मो. अहमदजादेह (आईएनटीएल एफसी स्टोन, यूएसए), ग्राहम वुड (टेक्निकल डायरेक्टर-एमईसी अमेरिका), मार्क डी जोन्गह (डायरेक्टर-अमिकॉर), मैरीन सेहोनेनबीक (रेहीनजिंक), मार्टीन गेन्ज, आईजेड़ए कनाडा, विलियम मार्कक्यूज-डायरेक्टर-आईजेड़ए, ब्राजील), बेन काटोनियो-एसेन्चर रिस्क मैनेजमेंट), मार्टीन वेब-जीएम- एमएमजी लि.), सेन्डर डि लीवा-कामर्शियल डायरेक्टर-बोलीडिन मिनरल एबी), ल्यूस इडूयरडो वूलकॉट-काम्पनिया मिनरय मिल्पो), एण्ड बेरीट विरथ्स-मैनेजर कम्यूनिकेषन-आईजेडए) सम्मिलित हैं।
प्रतिभागियों के साथ चर्चाओं से लाभ लेने के लिए हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुनील दुग्गल, उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अमिताभ गुप्ता-मुख्य वित्तीय अधिकारी पैनल चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। भारत से दूसरे मुख्य वक्ताओं में लक्ष्मण शेखावत-मुख्य प्रचालन अधिकारी-माइन्स, हिन्दुस्तान जिंक, अखिलेश शुक्ला-हेड-रिसर्च एण्ड डवलपमेंट-हिन्दुस्तान जिंक, राहुल शर्मा-निदेषक-आईजेड़ए एण्ड डॉ. सुमित्रा दास-निदेशक, जिंक न्यूट्रीशियन इनिशिएटिव-इण्डिया, आईजेडए शामिल रहेंगे।