सुखाडि़या सर्किल व देबारी में हुआ उदघाटन
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल द्वारा आम आदमी को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से शहर के सुखाडिया सर्कल पर शहरी प्रशिक्षण स्वाकस्य्रं केन्द्र एवं देबारी में ग्रामीण प्रशिक्षण स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किए गए।
इन केन्द्रों का उदघाटन पीएमसीएच के प्रेसिडेन्ट डॉ. डीपी अग्रवाल, प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा ने किया। इस अवसर पर डॉ. एसके मेहरा, डॉ. एसएस गुप्ता पीएसएम विभाग के हैड कर्नल डॉ. दिनेश भटनागर सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। प्रिंसिपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा ने बताया कि इन शहरी एवं ग्रामीण केन्द्रों पर मरीजों के लिए नियमित स्वास्थ्य परामर्श के साथ सामान्य चिकित्सा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।