गीतांजलि में हुआ ग्रांड फिनाले और अवार्ड सेरेमनी
उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर सेन्टर द्वारा शनिवार को नर्मदा देवी ओडिटोरियम में इन्टर स्कूल्स के मध्य कैंसर ओलम्पियाड-2014 का ग्रांड फिनाले व अवार्ड सेरेमनी हुई।
कैंसर जागरूकता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को दो हजार गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। सात दिवसीय चले इस ओलमपियाड़ में मेवाड़ के सर्वोदय स्कूल्स ग्रुप जिसमें सेंट एंथोनी सेक्टर-4, सेंट एंथोनी सेक्टर-14, डीपीएस, सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल, वीटी इन्टरनेशलन स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी, एवं सेंट मेरिज स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आरके नाहर, सीईओ अंकित अग्रवाल व जीएमसीएच के डीन डॉ. एफएस मेहता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। संचालन डॉ. मनजिन्दर कौर व परिधि जैन ने किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते विजेताओं ने ओलम्पियाड के ग्रांड फिनाले में मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसमें सेंट एंथोनी सेक्टर 4 स्कूल के किंडर गार्डन विद्यार्थियों ने हेल्दी वर्सेज जंक फुड पर नृत्य, सेंट एंथोनी सेक्टर 14 के द्वारा डांस ड्रामा, डीपीएस स्कूल ने कैंसर थीम पर आधारित स्किट (नाटक), डीपीएस स्कूल द्वारा -एड मेड शो व एंथिम विद् बैंड शो किया। कैंसर विथ बैंड एंथिम में कैंसर के अभिशाप को हटाने व कैंसर से समाज को मुक्त करने पर दृढ़ संकल्प किया गया। कार्यक्रम के अन्त में रॉक बैंड गीतांजली मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार ताल छेड़ी जिससे सभी दर्शक झूम उठे।
गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने बताया कि गीतांजली कैंसर सेन्टर स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरूक करना तथा उनका विश्वस्तरीय मानकों पर उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होने बताया कि कैंसर की जागरूकता एक सामाजिक कर्तव्य है।
वीसी डॉ. आर. के. नाहर ने बताया कि गुड हेल्थ एण्ड गुड मांइड सफलता की कुंजी है। डॉ. मेहता ने मोटापा, एल्कोहोल, व जंक फुड से होने वाले कैंसर के बारे में बताया। कार्यक्रम में डीपीएस प्रिंसिपल नीरू टंडन, विटी स्कूल प्रिंसिपल शोभा गोविल, सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर 4 व 14 से मृदुल व समस्त स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे।
संयोजक रेडियो ओन्कोलॉजिस्ट डॉ. शंकर ने बताया कि कैंसर ओलम्पियाड में इन्टर व इन्ट्राी स्कूल प्रतियोगिता में लगभग 8 हजार स्कूली बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हेल्दी वर्सेज जंक फूड प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी सेक्टर- 4 स्कूल ने प्रथम स्थान, सेंट एकेडमी व डीपीएस स्कूल ने द्वितीय, सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर-14 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एड मेड शो प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल ने प्रथम, सीडलिंग मोर्डन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, सेंट एंथोनी सेक्टर-4 व सेंट एंथोनी सेक्टर-14 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एंथिम विद् बैंड प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल ने प्रथम, सेंट एंथोनी सेक्टर-4 ने द्वितीय व सीडलिंग मोर्डन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में डीपीएस ने प्रथम, सेंट मेरिज ने द्वितीय व तृतीय स्थान पर वीटी इंटरनेशनल स्कूल व सेंट एंथोनी स्कूल ने प्राप्त किया। नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी सेक्टर- 14 स्कूल ने प्रथम स्थान, सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर-4 ने द्वितीय, डीपीएस स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वोट ऑफ थैंक्स रेडियो ओन्कोलॉजिस्ट डॉ. शंकर वी ने दिया।