कल धनतेरस पर होगी आभूषण-बर्तन की खरीदारी
उदयपुर। पांच दिवसीय दीप महापर्व दीपावली मंगलवार से शुरू होगा। सभी ने अपने अपने स्तर पर दीपावली मनाने की तैयारियां कर ली हैं। व्याुपारियों विशेषकर सर्राफा, बर्तन के व्यदवसायियों, दुपहिया वाहनों के शोरूमों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं वहीं बच्चोंा ने पटाखे खरीदने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को पांच दिवसीय महापर्व का पहला त्योहार धनतेरस है।
धनतेरस के दिन खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना भी की जाती है। इन्हें देवताओं का चिकित्सक (वैद्य) माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इन्हें भगवान विष्णु का अवतार भी कहा जाता है। पूजन के लिए दुकान पर नई गद्दी की स्थापना करते हैं और धन, दुकान का पूजन करते हैं। इसके अलावा मकान, वाहन, सोना, चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है। शहर में शनिवार को खासी भीड़ रही। चाहे वह मिट्टी के दीए खरीदने के लिए हो या रुई, माता महालक्ष्मीजी के पगल्ये हों या रुई की बनी रेडीमेड बाती..। महंगाई सभी ओर है। कुंभकार ग्राहकों को समझाते-समझाते परेशान हैं कि किसी समय एक रुपए के 16 दीपक आते थे और अब दस रुपए के 4 आ रहे हैं।
तैयारी बाजार की : बाजार विद्युत रोशनी से लकदक हैं। घर-आंगन में भी रंगरोगन होकर साफ सफाई हो चुकी है। शुभ मुहूर्त में माता महालक्ष्मीलजी की पूजा अर्चना होगी। इसके अलावा चांदी व स्टील की खरीद भी जोरों पर रहेगी। वाहनों की खरीद को लेकर भी ऑटोमोबाइल व्यवसाय में उत्साह है। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी दमक रहे हैं। चमकीली फर्रियों से अटे बाजारों में शनिवार को खासी रौनक रही।
इससे पूर्व सोमवार को बाजारों में खासी भीड़ रही। महिलाओं ने झीनीरेत चौक, सूरजपोल अंदर मार्केट से जहां दीये, मूर्तियां खरीदी वहीं महालक्ष्मी जी के पगलिये, उनके चित्र, रंगोली के स्टीनकर भी खूब बिके। मिठाई विक्रेताओं ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है।
कहां हुई रोशनी : घंटाघर के पास, सर्राफा बाजार, मालदास स्ट्रीट, बड़ा बाजार, भामाशाह मार्केट, बापू बाजार, मोचीवाड़ा, सिंधी बाजार, मोती चोहट्टा आदि सज चुके हैं।