उदयपुर। उदयपुर के जावर माइंस थाना क्षेत्र में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एमबी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया।
जावरमाइंस थाने के ओड़ा गांव में पुलिया के निकट सलूंबर से उदयपुर आ रही निजी बस ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही दूसरी निजी बस से जा टकराई। हादसे में सलूंबर से आ रही बस में सवार बोबस (ओड़ा) निवासी मोहन (25) पुत्र होमाजी की मौत हो गई। इस हादसे में दोनों बसों में सवार वीरपुरा निवासी दयाराम (23) पुत्र नाथूराम, जयसमंद निवासी फिरोज (30) पुत्र रज्जाक खान, शाहरूख (23) पुत्र रज्जाक खान, सलूंबर निवासी रूपलाल (30) पुत्र लिंबाजी, अमरपुरा निवासी मानाराम (19) पुत्र कालुलाल मीणा, गातौड़ निवासी धुला (30) पुत्र उमाजी, पलौना निवासी नाथाजी (35) पुत्र कालू निवासी, वीरजी (45) पुत्र पदमाजी, नीरमा (५) पुत्री मानजी, लक्ष्मण (६) पुत्र भेरा जी, पीलादर निवासी रेखा (30) पुत्री होमाजी, वीरपुरा निवासी शिवलाल (२३) पुत्र भगवान, अमरपुरा निवासी अजीज (35) पुत्र शरीफ और तौसिफ (25) पुत्र शरीफ घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जावर माइंस पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में पहुंचाया, जहां सभी घायलों को भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया है।