सेवा सप्ताह आरंभ
उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया एंव लेडिज सर्किल इण्डिया के साझे में सेवा सप्ताह का शुभारम्भ रक्तदान शिविर से किया गया। प्रथम दिन आज महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड बैंक एवं अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में जरूरतमंदो के लिए 100 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में टेबलर्स एवं स्वंय सेवकों द्वारा रक्त दिया गया। सेवा सप्ताह के तहत सातों दिन विभिन्न प्रकार के समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर पीडि़तों एवं जरूररतमंदो की मदद की जाएगी। राउण्ड टेबल इण्डिया ने देश भर में 130 करोड़ रूपयें से 1710 विद्यालयों का निर्माण कराया है। इस तरह औसतन एक कक्षाकक्ष का निर्माण शैक्षिक प्रोजेक्ट केअन्तर्गत गतिबद्ध है। इसी तरह उदयपुर में भी बडग़ांव स्थित विद्यानिकेतन स्कूल का निर्माण राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा कराया गया है। शिविर में अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज का स्टॉफ, विद्यार्थी एंव प्रबन्धन का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया के तीनों चेप्टर के चेयरमेन नितिन गट्टानी, सौरभ गांधी, सीमांत अग्रवाल एवं लेडिज सर्किल इण्डिया उदयपुर की चेयरमेन संगीता गट्टानी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।