उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को ‘लार्ज इण्टीग्रेटेड मैन्यूफेक्चरिंग प्लान्ट्स’ की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए आईआईएम नॉन-फेरस बेस्ट परफोरमेन्स अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया।
यह अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इण्डियन इंस्टीथट्यूट ऑफ मेटल्स द्वारा राष्ट्रीय धातुकर्मी दिवस पर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे में आयोजित एक भव्य समारोह में 14 नवम्बर को प्रदान किया। हिन्दुस्तान ज़िंक की ओर से यह अवार्ड अखिलेश शुक्ला, हैड-रिसर्च एण्ड डवलपमेंट एण्ड आशीष कुमार ने ग्रहण किया।