अंतिम तिथि 29 नवंबर, 22 मार्च को होगा समारोह
उदयपुर। समाज सेवा, विज्ञान, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने के संबंध में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवम्बर है। समारोह 22 मार्च को होगा।
समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि सम्मानों के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र फाउंडेशन की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र सिटी पैलेस उदयपुर के बड़ी पोल स्थित काउंटर से प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा दिए जा रहे समारोह के तहत कर्नल जेम्स टॉड सम्मान, हल्दीघाटी सम्मान, हकीम खां सूर सम्मान, महाराणा उदयसिंह सम्मान, पन्नाधाय सम्मान, महर्षि हारीत राशि सम्मान, महाराणा मेवाड़ सम्मान, महाराणा कुंभा सम्मान, महाराणा सज्जन सिंह सम्मान, डागर घराना सम्मान, अरावली सम्मान, भामाशाह सम्मान, महाराणा राज सिंह सम्मान तथा महाराणा फतह सिंह सम्मान के तहत सम्मानित किया जाएगा।