गुड़ली में किया इकोन शौचालयों का उद्घाटन
उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि लकड़ी की समस्या को देखते हुए इस प्रकार के प्रयास किये जाने चाहिये इको फ्रेन्डली पोर्टेबल शौचालयों की पंहुच आमजन तक हो, ताकि लकड़ी की कमी को पूरा किया जा सके। जिसके लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार होना चाहिये।
वे आज गुडली औद्योगिक क्षेत्र में कुमार आर्कटेक प्रा.लि. कम्पनी द्वारा बनाये इको फ्रेन्डली इकोन शौचालयों के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मकान निर्माण में लकड़ी के उपयोग में लगने वाले समय एवं धन को बचाकर इको फ्रेन्डली पीवीसी उत्पादों का उपयोग करना चाहिये। सामान्य परिवारों में इस प्रकार के उत्पादों की उपयोगिता का लाभ मिले ,ऐसे प्रयास किये जाने चाहिये।
कटारिया ने कहा कि सरकार की ओर से हर घर में बनाये जाने वाले शौचालयों में इस प्रकार के इको फ्रेन्डली शौचालयों का उपयेाग किया जा सकता है। इसके लिए पंचायती राज विभाग को कहा जाएगा ताकि सरकार की ओर से शौचालयों के निर्माण में लगने वाले खर्चे एंव इको फ्रेन्डली शौचालयों की निर्माण लागत में तालमेल बिठा कर इसे आमजन तक पहुंचाया जा सकें।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 तक निर्मल राजस्थान की श्रेणी में लाने के लिए 85 हजार परिवारों में शौचालयों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा है। इस वित्तिय वर्ष में 30 लाख शौचालयों का निर्माण का लक्ष्य रखा है जिसके तहत अब तक 25-26 लाख शैाचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। शौचालयों के निर्माण में धन की कहंी कमी नहीं है और केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित अवधि में प्राप्त कर लिया जाएगा। इस बात पर गौर किया जाना चाहिये कि जहंा पानी की उपलब्धता कम हो वहां इसका किस प्रकार उपयोग किया जा सकें।
पंचायती राज चुनावों में उम्मीदवारों से शौचालय होने के लिये जाऐंगे शपथपत्र- कटारिया ने कहा कि आगामी पंचायतीराज चुनावों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से अपने घर में शौचालय होने के शपथपत्र लिये जाऐंगे ताकि कोई भी घर शौचालय की कमी से दूर न रहें और घर में शौचालय नहीं है तो उसे चुनावों से पूर्व शौचालय बनवाना ही होगा।
सजा का प्रतिशत बढ़े- गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि राज्य मेंं अपराधिक मामलों में सजा का प्रतिशत बहुत कम है। लम्बी दीर्घावधि तक चलने वाले आपराधिक मामलों में गवाहों के बदल जाने एंव अनेक कारणों से अपराधी बरी हो जाते है। जिससे सजा का प्रतिशत निरन्तर कम होता जा रहा है। संगीन अपराधियों के केस को केस ऑफिसर स्कीम में डाला जाएगा ताकि अपराधियों को त्वरित सजा मिल सके। रेप सहित कुछ टाइम बाउण्ड फैसलें वाले मामलों में न्यायालय के सहयोग की आवश्यकता रहेगी। कटारिया ने कहा कि व्यक्ति को बिना किसी पक्षपात के न्याय मिलें यहीं विभाग की प्राथमिकता रहेगी। राजनीति से ऊपर उठकर न्याय दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा।
इससे पूर्व कुमार आर्कटेक प्रा.लि.कम्पनी के जे.के.तायलिया एवं शुभम तायलिया ने कटारिया को कम्पनी द्वारा निर्मित किये जा रहे इको फ्रेन्डली शौचालयों के बारें मे बताया कि ये दीमक एंव आगरोधी है। तायलिया ने कम्पनी द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न प्रकार पीवीसी उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया कि इन उत्पादों का उपयोग घर एवं ऑफिस में आसानी से किया जा सकता है। समारोह में मावली विधायक दलीचन्द डंागी भी मौजूद थे।