गृहमंत्री कटारिया ने किया निर्माणाधीन बायोलोजिक पार्क का निरीक्षण
उदयपुर। प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क विश्व के सुंदर शहर उदयपुर के भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए आने वाले वर्ष में एक नई सौगात साबित होगा।
कटारिया ने यह विचार सोमवार को यहां शहर में सज्जनगढ़ अभयारण्य की तलहटी में निर्माणाधीन बायोलोजिकल पार्क का निरीक्षण करने के बाद व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह पार्क वन्यजीवों के प्राकृतिक आश्रय स्थल के रूप में बड़े ही खूबसूरत तरीके से विकसित किया जा रहा है और इससे राजस्थान में प्राकृतिक पर्यटन में रूचि रखने वाले पर्यटकों को अच्छी जगह देखने को मिलेगी।
कटारिया ने महापौर चंद्रसिंह कोठारी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर और इंद्रपालसिंह मथारू, उप वन संरक्षक राजसंदीप, हरिणी वी, टी.मोहनराज के साथ संपूर्ण बायोलोजिकल पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के विभिन्न भागों में वन्यजीवों के प्राकृतिक आश्रय के रूप में विकसित किए जा रहे विभिन्न प्रभागों को देखा। इससे पूर्व उन्होंने यहां निर्माणाधीन पार्किंग और प्रवेश द्वार भी देखा। इस मौके पर सहायक वन संरक्षक सोहेल मजबूर व डॉ.सतीश शर्मा और बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, पार्षद मौजूद थे।
वन्यजीवों को मिलेगी पिंजरों से मुक्ति : निरीक्षण दौरान गृहमंत्री को विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में गुलाबबाग के वन्यजीवों को यहां पर स्थानांतरित करने के लिए 28 इनक्लोजर का निर्माण किया जा रहा है और अब प्रयास किया जाएगा कि गुलाबबाग में पिंजरों में रहने वाले वन्यजीवों को यहां बड़े-बड़े विशाल बाड़ों में प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि यहां पर अन्य वन्यजीवों से संरक्षित जीवों व पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से सोलर फेंसिंग की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र के कांटेदार जंगलों को हरितिमाच्छादित करने की दृष्टि से फूलदार पौधों को पनपाने की योजना के बारे में भी विभागीय अधिकारियों ने बताया।
यहां टाइगर अवश्य दिखेगा : गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि टाईगर को देखने की ईच्छा से पर्यटक राजस्थान के रणथंभौर या सरिस्का में जाते हैं परंतु कई बार उन्हें निराशा हाथ लगती है। उन्होंने कहा कि इस बायोलोजिकल पार्क में पर्यटकों को प्राकृतिक आवास में टाइगर देखने का सुकून प्राप्त होगा।
बड़ी लेक तक होगी घुड़सवारी : गृह मंत्री कटारिया ने कहा कि पर्यटकों को घुड़सवारी के रोमांच दिलाने की दृष्टि से सज्जनगढ़ से बड़ी लेक तक प्रकृति के बीच घुड़सवारी की योजना भी प्रस्तावित है। इसके क्रियान्वयन के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यह पार्क एक नया अहसास दिलाएगा।
गुलाबबाग बनेगा पक्षियों का बसेरा : कटारिया ने गुलाबबाग से वन्यजीवों को इस पार्क में स्थानांतरित करने के बाद गुलाबबाग को पूर्णतया पक्षियों के बसेरे के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुलाबबाग में फलों के ठेके इत्यादि देने की व्यवस्था को पूर्णतया बंद किया जाएगा और इससे यहां के पेड़ों पर लगने वाले फल पूर्णतया पक्षियों के भोजन के लिए ही प्राप्त होंगे।
लोगो का किया विमोचन : कटारिया ने निरीक्षण उपरांत सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क तथा आगामी 20 से 22 दिसंबर तक उदयपुर में आयोजित होने वाले बर्डफेयर के लोगो का विमोचन किया। मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने प्रस्तावित बर्डफेयर के तहत संपादित होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बर्डफेयर के पहले दिन पिछोला में बर्डवॉचिंग करवाने के साथ कार्यशाला और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा वहीं दूसरे दिन संभाग के जलाशयों पर बर्डवॉचिंग का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह भी बताया गया कि बर्डफेयर के लोगो की डिज़ाईन डूंगरपुर के कलाकार व बर्डवाचर रूपेश भावसार ने की है जबकि बायोलोजिक पार्क के लोगो की डिज़ाईन उदयपुर के कलाकार कपिल शर्मा ने की है।