उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज और रायन इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी निभाते हुए आज दूध तलाई पर साफ-सफाई की।
क्लब अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने बताया के इस अभियान में रोटरी क्लब हेरिटेज के सदस्य एवं स्कूल के छात्रों द्वारा दूध तलाई पर सफाई की गयी। इनके अलावा मेयर चन्द्रसिंह कोठारी एवं निर्वतमान मेयर श्रीमती रजनी जी डांगी, पार्षद अतुल चंडालिया ने भी सफाई अभियान में सहयोग कर शहर की सुन्दर और स्वत्छ बनाने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर क्लब सचिव संजीव जोधावत, रविन्द्र पारख, अनुभव लाडिया, दीपक गोयल, धीरेन्द्र सच्चान, गजेन्द्र सुयल, अजय सबला, दिनेश सुहालका, जीतेन्द्र तलेसरा, राहुल भटनागर, आशीष बांठिया, डॉ. मनु बंसल, विमल डागलिया उपस्थित थे।
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राठौर ने बताया की स्कूल के छात्रों ने मेयर के हाथों पौधारोपण कराया। तत्पश्चात मेयर ने छात्रों द्वारा पूछे शहर के बारे में सवालों और अभियान के बारे में उनको जानकारी दी गयी और यह भी बताया कि किस प्रकार वे अपने आस पास के जगह सुन्दर रख सकते हैं।