एमजी कॉलेज का शपथ ग्रहण
उदयपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ कार्यलय उद्घाटन एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा विशिष्ट अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी व मुख्य वक्ता विधि महाविद्यालय के अधिष्ठााता प्रो. आनन्द पालीवाल थे।
छात्रासंघ के मुख्य परामर्शदाता डाW- यदुगोपाल शर्मा एवं उपाचार्या डाW- रामेश्वर आमेटा ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रासंघ अध्यक्षा पायल जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए egkfo|ky; की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए उनके शीघ्र निवारण हेतु अतिथियों से आग्रह किया। चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में माल्या र्पण से विनम्रता से मना करते हुए कहा कि आज ये पुष्प पाकिस्तान मे आतंकवाद में शिकार हुए बच्चों को श्रधंजलि के रूप में अर्पित होने चाहिए। मुख्य वक्ता प्रो- आनंद पालीवाल ने शिक्षा संस्कार और संस्कृति के माध्यम से संवेदनशीलता को बनाए रखने पर ज़ोर दिया। विशिष्ट अतिथि महापौर कोठारी ने कर्तव्य निष्ठा के साथ कारया करने वाले अच्छे लोगों को राजनीति में आने का संदेश दिया। अध्यक्षता egkfo|ky; प्राचार्या डॉ. सविता जोशी ने की। अतिथियों को स्मृति चिह्न छात्रासंघ यशोदा राव तथा उपाध्यक्ष मीनाक्षी गरासिया ने भेंट किए। छात्रासंघ संयुक्त सचिव सुनीता कुंवर सोलंकी ने किया।