उदयपुर। अहमदाबाद में आयोजित गुजरात गोल्ड ज्वेलरी शो 26 से 28 दिसम्बर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर से 300 व्यापारियों का दल जायेगा। राष्ट्रीय स्तर की गुजरात गोल्ड ज्वेलरी शो-2014 अहमदाबाद में 26 से 28 दिसम्बर तक होगा जिसका उद्घाटन 26 दिसम्बर को गुजरात की मुख्यममंत्री आनन्दीबेन पटेल करेंगी।
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि रविवार सुबह ठीक 6 बजे सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के 300 व्यापारियों का दल उक्त प्रदर्शनी में सम्मिलित होने हेतु प्रस्थान करेगा। उक्त दल को माननीय चन्द्रसिंह कोठारी, महापौर नगर निगम, उदयपुर झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
एसोसिएशन के महामंत्री जयंत नैनावटी व उपाध्यक्ष संजय भोपावत ने बताया कि उक्त शो में राष्ट्रीय स्तर के 400 स्टॉल लगेंगे जिसमें भारत के विभिन्न प्रान्तों से आये हुए ज्वेलरी निर्माता, होलसेल व्यापारी एवं तकनीकी सलाहकार अपना प्रदर्शन करेंगे। शो में विशेष रूप से नवीनतम तकनीकी से तैयार किये गये एवं आधुनिक डिजाईनो के सोने, चांदी, कुन्दन एवं रत्नजडित आभूषणो का प्रदर्शन होगा साथ ही जेवर निर्माण में नवीन तकनीकी वाली मशीनरी का भी प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से जेवर की शुद्धता मापने की मशीन, इलेक्ट्रोनिक भट्टिया, सिक्युरिटी सिस्टम एवं सोल्डरिंग हेतु लेजर तकनीक वाली मशीनो का प्रदर्शन किया जायेगा।