उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आज 25 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति भवन में हुई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी गिरिराज गर्ग ने कहा कि मैं आपके बीच में प्रभारी नहीं कार्यकर्ता बनकर आया हूं। कार्यकर्ता का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। पंचायत चुनाव में लडने वाले प्रतिनिधियों के लिये सरकार शैक्षणिक योग्यता का जो अध्यादेश लाई है, अच्छा होता पहले विधानसभा में इसकी चर्चा करवाती और उचित प्रावधान करती। कांग्रेस सदस्यता अभियान में जो कार्यकर्ता अधिक से अधिक सदस्य बनायेंगे उसको पार्टी में जगह दी जायेगी। पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र का नाम परिवर्तन करने का जो निर्णय लिया है, वो निदंनीय है। सरकार एक भारत रत्न को सम्मानित करने के लिये दूसरे भारत रत्न केा अपमानित करने का कार्य कर रही है। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का नाम परिवर्तन करने का बैठक में निन्दा प्रस्ताव पास किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया, सुरेश श्रीमाली, विरेन्द्र वैष्णव, के.के.शर्मा, चन्द्रसिंह कोठारी, राजीव सुहालका, के.जी.मून्दडा, शराफत खान, डॉ.राव कल्याण सिंह, हिमांशु चौधरी, मोसिन खान, रियाज हुसैन, शकील खान, दिलीप सुखाडिया, गोपाल नागर, अली कोसर, अर्जून मेनारिया, दिपक मेवाडा, गोरीशंकर पटेल, हरिश शर्मा, प्रमोद खाब्या, राधाकिशन मेहरा, श्रीमती सारिका सिंह सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।