कार्रवाई चौथे दिन भी जारी
उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा अभियान सोमवार को भी जारी रहा। पुलिस ने रविवार को बचे अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। इसके चलते प्रतापनगर के बीच चौराहे पर लगी गुमटी को नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया।चौराहे से सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया वहीं रेती स्टैण्ड से भी सड़कों तक बनाए गए चबूतरे तोड़ दिए गए।
प्रतापनगर से डबोक की तरफ जाने वाले रोड पर लगी दुकान को हटाने व दुकान के बाहर लगे अवैध टीनशेड को अतिक्रमियों द्वारा हटा दिया गया। वहीं प्रतापनगर-सुखेर रोड पर भी पुलिस द्वारा अतिक्रमियों पर कार्रवाई जारी रखी गई। चौराहे पर रेस्टोरेंट संचालकों ने भी खाली पड़े स्थान पर टीन शेड लगाकर कुर्सियां रखकर कब्जा कर लिया था, जिसे भी हटा दिया गया। सुबह प्रतापनगर चौराहे पर कार्रवाई के बाद निगम का दस्ता रेती स्टैण्ड पहुंचा जहां सड़क पर दुकानों व होटलों द्वारा बनाए गए चबूतरे तोड़ दिए गए। पुलिस के जाब्ते के कारण कोई विरोध भी नहीं हो पाया और अतिक्रमण हटा दिए गए।