तीन मतदानकर्मी जख्मी, कलेक्टर, एसपी सहित पहुंचे कई अधिकारी
उदयपुर। पंचायतीराज चुनाव में गुंडाराज चरम पर पहुंच गया है। बीती रात झाड़ोल (फ.) के खांखड़ गांव में अज्ञात बदमाशों ने राजकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पर डिटोनेटर (टोटा) फेंक दिया, जिससे स्कूल की छत (लोहे की चद्दर) उड़ गई। इस दौरान मतदान केंद्र पर चुनावी तैयारी में लगे तीन मतदानकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस को संदेह है कि यह कारगुजारी सरपंच पद की उम्मीदवार महिला के पति द्वारा की गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर, जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर, एसपी अजयपाल लांबा, एएसपी हेडक्वार्टर हनुमान प्रसाद, डिप्टी गणपतलाल सहित अधिकारी वहां पहुंच गए हैं। इसके साथ ही खाखड़ गांव में दो सौ जवानों का जाब्ता तैनात किए गए हैं, जिनकी निगरानी में मतदान करवाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार बीती रात खाखड़ ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी मुकेश कुमार मित्तल, राजकुमार, भगवानदास आज होने वाले चुनाव की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच रात 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने स्कूल के पीछे से छत पर डिटोनेटर फेंका, जिससे छत (लोहे की चद्दरें) उड़ गई। इस दौरान गिरे मलबे से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर डिप्टी गणपतलाल, थानाधिकारी नानालाल सालवी और एसडीएम त्रिलोकसिंह मीणा रात को ही वहां पहुंच गए। तीनों घायलों को झाड़ोल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राजकुमार और भगवानदास को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर घायल मुकेश कुमार मित्तल को उदयपुर रैफर किया गया। यहां एमबी हॉस्पीटल में उसका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है।
आरओ को दी धमकी
खांखड़ में सरपंच पद के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा वडेरा ने कल शाम को नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उस दौरान आरओ ने राधा के पति धर्मीलाल वडेरा को बताया था कि राधा का नामांकन अधूरा है। इससे वह निरस्त हो जाएगा, लेकिन धर्मीलाल ने इस बात को अन्यथा लेते हुए आरओ को नामांकन निरस्त होने पर देख लेने की धमकी दी थी। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि हमला धर्मीलाल ने ही करवाया है, लेकिन आशंका के चलते धर्मीलाल की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है धर्मीलाल ने किरोड़लाल मीणा के समर्थन पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गया। बाद में धर्मीलाल ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। पता चला है कि धर्मीलाल की पत्नी राधा को कांग्रेस से समर्थन प्राप्त है।
बेटी को उतारा मैदान में : इधर, अब तक साकरोदा में सरपंच पद की दावेदारी कर रही उषा शर्मा ने उसकी बेटी को चुनाव मैदान में उतारा है। उषा शर्मा पर हथियारों की तस्करों में शामिल होने का आरोप है, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उचित समय का इंतजार कर रही है। वहीं, उषा शर्मा के सामने पूर्व सरपंच भगवतीलाल खटीक के बेटे ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। चर्चा है कि साकरोदा में उषा शर्मा और भगवतीलाल खटीक के बीच राजनीतिक वर्चस्व को लेकर पुरानी लड़ाई चल रही है। इसको लेकर ये दोनों कई बार आमने-सामने हो गए हैं। वहीं दोनों के खिलाफ अपराधिक मामले भी विचाराधीन है। पता चला है कि चुनाव लड़वाने के लिए उषा शर्मा ने उसकी बेटी खुशबू शर्मा को दो दिन पूर्व ही अहमदाबाद से बुलवाया है।