एटीएम लूट का मामला, सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू
उदयपुर। झाड़ोल कस्बे के मेन बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम लूट के मामले में पुलिस ने बैंक के जयपुर स्थित मुख्य कार्यालय को सूचित कर वहां से एटीएम स्पेशलिस्ट टीम को बुलाया है। टीम के झाड़ोल आने पर ही जांच कार्रवाई शुरू होगी। उधर पुलिस बैंक परिसर में लगे पांचों सीसीटीवी की फुटेज चैक कर रही है, हालांकि चोरों ने बैंक में लगे कैमरों को उलटा कर दिया था। इससे पहले के फुटेज से कुछ मिले, इसलिए जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि झाड़ोल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक केके गुप्ता ने दी रिपोर्ट में बताया कि दो दिन की छुट्टियां खत्म होने के बाद जब वे मंगलवार को बैंक पहुंचे तो देखा कि बैंक के बाहर स्थित एटीएम के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने पुलिस व उदयपुर के वरिष्ठ प्रबंधक विजय सिंह रावत को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी नानालाल सालवी व वरिष्ठ प्रबंधक विजय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि अज्ञात चोरों ने एटीएम तोडऩे से पहले परिसर में लगे पांचों कैमरों को उलटा कर दिया था।