बड़ी में शुरू होंगे वाटर स्पोर्ट्स
उदयपुर। बड़ी में जल्दड ही वाटर स्पोरर्ट्स होंगे वहीं यूआईटी की चित्रकूट नगर योजना में खाली पड़े भूखंड मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री एवं जिला प्रभारी गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुए ये निर्देश दिए।
खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव अशोक सिंघवी की मौजूदगी में हुई बैठक में पर्यटन विभागीय समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने बड़ी तालाब के नैसर्गिक सौंदर्य को देखते हुए इसके पर्यटन की दृष्टि से विकास करने के निर्देश दिए। उपनिदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि बड़ी तालाब पर केंप साईट का विकास किया गया है व यहां वाटर स्पोर्ट्स प्रस्तावित है। उन्होंने जयसमंद में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए टेण्डर किए जाने की भी जानकारी दी।
यूआईटी की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने सूखा नाका पर कॉजवे व चित्रकूटनगर में कंवेंशन हॉल की प्रगति के बारे में जानकारी ली व वाटिकाओं के बाहर पार्किंग के कारण होने वाली अव्यवस्थाओं पर ध्यानाकर्षण कराया। उन्होंने 60 फिसदी से अधिक की बस्ती में आवंटित भूखण्डों के खाली पड़े रहने से गंदगी फैलने की स्थिति को उद्घाटित किया और ऐसे आवंटियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा, सहकारिता, जनजाति क्षेत्रीय विकास आदि विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली व महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री कटारिया ने जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत परिवेदनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टरर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने कहा कि इन प्रकरणों में प्रभावी राहत प्रदान करने के उद्देश्य से परिवेदनाओं का विकास अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के माध्यम से भी सत्यापन कराया जाएगा। जिला परिषद सीईओ नेहागिरि ने ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित परिवेदनाओं में की गई कार्यवाही से अवगत कराया।
जिले में मुख्यमंत्री महोदया की घोषणाओं व विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री कटारिया ने लोक निर्माण विभागीय अधिकारियों को बायोलोजिकल पार्क के निर्माण के कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक दलीचंद डांगी, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप भील ने भी क्षेत्रीय समस्याओं व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार व्यक्त किए। जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उपजिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, जिला परिषद सीईओ नेहागिरि, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगालाल देवासी, एसीईओ केसी लखारा, गिर्वा प्रधान तखतसिंह शक्तावत, बड़गांव प्रधान खूबीलाल पालीवाल, भीण्डर प्रधान यशोधरा कुंवर, कोटड़ा प्रधान मुरारीलाल, गोगुंदा प्रधान पुष्कर तेली, सराड़ा प्रधान मोहनलाल व उपप्रधान पप्पूलाल सहित कई जनप्रतिनिधि व समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।