उदयपुर। सुखाडिया विश्वविद्यालय में चाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम नए शिक्षा सत्र में विज्ञान महाविद्यालय से शुरु किया जाएगा। यह निर्णय कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई इंटरनल क्वानलिटी एश्योडरेन्सी सेल की बैठक में किया गया।
सेल अध्ययक्ष प्रो. करुणेश सक्सेना ने बताया कि इसके तहत स्नातक स्तर पर भी सेमेस्टर सिस्टम तथा विज्ञान संकाय का छात्र अन्य संकाय के विषय का अध्यरयन कर पाएगा जिससे उसको स्को र मिलगा तथा ग्रेडिंग की जाएगी। नए सत्र 2015-16 से इसे विज्ञान महाविद्यालय से शुरु किया जा रहा है।
उन्हों ने बताया कि गुणवत्ताक बढाने के लिए छात्रों से फीड बेक फार्म भी भरवाए जाएंगे। यह फार्म साइट पर रहेगा जिसे डाउनलोड करके छात्र सेमेस्टंर समाप्ति पर अंकतालिका प्राप्तस करने से पहले अपने विभाग में भर कर प्रस्तुफत करेगा। बैठक में अमेरिकन अस्परताल के आनन्द झा ने सीएसआर के तहत पूरी मदद का आश्वागसन दिया तथा बायोटेक व मोल्युककुलर बायोलोजी के विद्यार्थियों को अध्यायन के लिए अस्प ताल आमन्त्रित किया। इसके साथ ही उनके नए कैसर अस्पोताल में रेडियेशन फिजिक्सा पढने के लिए भी आमन्त्र ण दिया। बैठक में रजिस्ट्रा र आरपी शर्मा, कम्ट्रोा लर एसएल चौधरी, प्रो डीएस चुंडावत, प्रो वेनुगोपालन, प्रो. सीमा मलिक सहित सभी सदस्यब उपस्थिति थे।
प्राचार्यों की कार्यशाला 1 से : मोहनलाल सुखाडिया विश्वाविद्यालय से सम्ब।द्ध सभी कालेजों के प्राचार्यों की दो दिवसीय कार्यशाला 1 व 2 मार्च को होगी। नेक बैंगलौर के सहयोग व निर्देशन में हो रही कार्यशाला में नेक की ओर से प्रो के रमा तथा अहिल्याै देवी विवि इंदौर के पूर्व कुलपति प्रो बीसी छापरवाल के साथ ही अन्यर रिसोर्स पर्सन हिस्साी लेंगे।