उदयपुर। झूलेलाल सेवा समिति द्वारा आयोजित चेटीचण्ड नववर्ष महोत्सव शनिवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शनिवार को झूलेलाल भवन में सुबह 10.00 बजे लाल साई की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
समिति के प्रवक्ता हरीश चावला ने बताया कि तत्पश्चात् बैण्ड बाजों के साथ नाचते गाते बहराणा साहब को सिर पर रख कर सनातन मन्दिर ले जाया जाएगा, जहां अमर ज्योत से बहराणा साहब की ज्योत जलाकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा शनिवार सुबह 11.00 बजे शक्ति नगर से रवाना होकर शास्त्री सर्कल, टाउन हॉल, बापू बाजार, देहलीगेट, धानमण्डी, झीणीरेत, सूरजपोल से होकर कमलावाडी सिंधी धर्मशाला पर विशाल लंगर परसादी के साथ समाप्त होगी। शोभा यात्रा का विभिन्न सिंधी संगठनों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा में अलग अलग संगठनों की झाकियां, डांडिया रास, बैण्ड बाजों के साथ डांस आदि का मिलाप होगा।
समिति अध्यक्ष प्रताप राय चुघ ने बताया कि शनिवार के दिन सभी सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। शोभा यात्रा में सम्पूर्ण समाज उपस्थित रहेगा। समिति के महामंत्री सुनील खत्री ने बताया कि भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर आयोजित चेटीचण्ड को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण पंचायतों, युवा संगठनों की कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सब पंचायतों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शनिवार रात को शक्ति नगर तुलसी चौराहे पर सिंधी मेले का आयोजन होगा, जिसमें सिंधी व्यंजन के साथ साथ पकवान, पकोड़ी, ब्रेडबडा, दहीबडा, लस्सी, छोले भटूरे, चाउमीन आईसक्रीम आदि का स्वादिष्ट स्वाद होगा। बच्चों के लिए मंक माउस, झूले, घोडा और उंट सवार आदि की व्यवस्था भी रहेगी।