महावीर जयंती के आयोजनों की तैयारियां
उदयपुर। सम्पूर्ण जैन समाज की महावीर जयंती पर प्रतिवर्ष निकलने वाली सामूहिक शोभायात्रा को लेकर रविवार को बिजौलिया हाउस स्थित तेरापंथ भवन में महावीर जैन परिषद के बैनर तले सकल जैन समाज की हुई समीक्षात्मक बैठक में पिछले वर्ष के विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया वहीं इस वर्ष पिछले बार हुई गलतियों के दोहराव को रोकने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में तेजसिंह बोल्या, गणेशलाल मेहता, यशवंत आंचलिया, विनोद भोजावत, नरेन्द्र सिंघवी, किरणमल सावनसुखा, नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने शिरकत की। बैठक के आरंभ में परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व गठित परिषद के बैनर तले गत तीन वर्ष से निकल रही सामूहिक शोभायात्रा से न सिर्फ जैन समाज बल्कि अन्य समाजों के साथ संभाग और पूरे प्रदेष में उदयपुर के जैन समाज ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इससे हमारे साथ न सिर्फ अन्य समाजों में जागरूकता आई है बल्कि एकता का भी संदेष गया है। समय की पाबंदी हमारा मुख्य लक्ष्य है। समय का ध्यान रखें। पन्द्रह मिनट का समय आगे पीछे मानकर चलें और नियत समय पर कार्यक्रम आरंभ होकर नियत समय पर ही समाप्त होगा। यदि हमने समय की पाबंदी का ध्यान रखा तो न सिर्फ समाज के प्रतिभागी बल्कि आने वाले मेहमान भी ध्यान रखेंगे।
फत्तावत ने बताया कि इस वर्ष भी 2 अप्रेल को महावीर जयंती जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने विषेष रूप से आग्रह किया कि उपनगरों में कोई भी संगठन महावीर जयंती पर सुबह कोई कार्यक्रम न रखे और टाउनहॉल से निकलने वाले जुलूस में शामिल हों। यदि रखना भी है तो सुबह 8 बजे से पहले कार्यक्रम का समापन कर टाउनहॉल पहुंच जाएं। जुलूस में शामिल होने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार झांकियों की थीम पर्यावरण, स्वच्छ भारत अभियान, कन्या भ्रूण, नषामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भगवान महावीर के जीवन सम्बन्धी, शाकाहार आदि रखी गई हैं। विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा भी होगी।
इससे पूर्व गत वर्ष महावीर जयंती पर निकली झांकियों में बड़ी सादड़ी मित्र मंडल को प्रथम सात हजार रुपए, महावीर जैन विद्यालय संस्थान सेक्टर 4 को द्वितीय पांच हजार रुपए तथा सर्वयषा श्री दषाहुमड़ महिला परिषद को तृतीय तीन हजार रुपए नकद पुरस्कार सहित उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। शोभायात्रा में सम्मिलित महिला संगठनों में जैन जागृति महिला मंडल को प्रथम पांच हजार रुपए, दिगम्बर जैन महिला महासमिति को द्वितीय तीन हजार तथा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्राविका संघ को तृतीय दो हजार रुपए, उपरणा ओढ़ा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। भामाषाह सम्मान के तहत किरणमल सावनसुखा, कांतिलाल जैन, नारायण सेवा संस्थान, दिलीप सुराणा, राजकुमार फत्तावत, धर्मेष नवलखा, दिनेष मेहता, जीवनसिंह-लीलादेवी मेहता, पेसिफिक विष्वविद्यालय, वंडर सीमेंट एवं वीरेन्द्र डांगी का भी सम्मान किया गया। अंत में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा सम्बन्धी सुझाव दिए। कार्यक्रम का आरंभ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने नवकार मंत्र से किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया वहीं आभार परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने व्यक्त किया।