पुलिस जुटी जांच में, मेडिकल कराया, हाइप्रोफाइल व प्रतिष्ठित व्यवसायी ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर। बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी पूजा मिश्रा ने उदयपुर के रेडिसन ब्लू होटल में रात्रि में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वे पिछले तीन दिन से यहां रुकी थीं। यहां उन्होंने टेबल कैलेण्डर का विमोचन भी किया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल रेडिसन ब्लू में रूकी बैंग्लो नंबर ३३ फ्लोरिडा स्टेट केशव नगर मुण्डवा पुणे महाराष्ट्र निवासी बिग बॉस प्रतिभागी एवं मॉडल पूजा मिश्रा ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट की कि उसके साथ कमरे में अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ की एवं ऑर्टिफिशियल ज्वैलरी चुरा ले गए। पुलिस ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए होटल के कमरा नंबर 2206 व 2258 को सीज कर जांच शुरू कर दी है।
पूजा अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत के सिलसिले में 11 अप्रेल को उदयपुर पहुंची थी। उसके बाद 12 अप्रेल को उसने होटल में ही कैलेण्डर का विमोचन किया था। पूजा ने रिपोर्ट में बताया कि होटल के ठहरने के बाद उसके साथ कभी पर्स से नगदी तो कभी कुंदन ज्वैलरी चोरी होती रही। पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रही मॉडल की सारी कहानी मनगढ़ंत लग रही है। फिर भी पुलिस पूरी जांच में जुटी है। होटल कर्मचारियों से होटल में पूजा मिश्रा के मिलने आने वाले लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
पूजा होटल के कमरा नंबर 2258 में रूकी थी। 14 अप्रेल को उसके कमरे का एयरकंडीशन खराब होने की शिकायत उसने होटल प्रबंधन को की। इस पर होटल प्रबंधन ने उन्हे 2206 नंबर का दूसरा कमरा उसे दे दिया। बीती रात वह एक इवेंट मैनेजर व एक अन्य युवक के साथ खाना खाने होटल चुण्डा पैलेस में गई थी। इसके पश्चात वह रात करीब 12 बजे लौटी थी। होटल लौटने के बाद उसने फ्रंट डेस्क से सवेरे का दिल्ली टिकट मांगा। सुबह उठने पर एयर टिकट उसके कमरे में दरवाजे के नीचे मिला। नींद से उठने पर उसे आभास हुआ कि उसके साथ किसी ने छेड़छाड़ की। इस पर वह रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधित अम्बामाता थाना पहुंची जहां उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ व नकदी चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पूजा का मेडिकल भी करवाया।