उदयपुर. गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़, डबोक के एमबीए विभाग की ओर से मार्केटिंग अंताक्षरी का आयेाजन किया गया। इसमें अंताक्षरी के विभिन्न चरणों में एमबीए एवं बीटेक फाइनल इयर (इलेक्ट्रोनिक्स और संचार) की 40 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में बॉलीवुड फिल्मों के संगीत व हमारे आस पास की प्रमुख ब्रांडों पर आधारित विषयों पर चरण हुए। अंताक्षरी के चार चरणों में पहला चरण था मास ऐलिमिनेशन। इसमें विद्याथियों को एक ब्रांड के नाम से शुरूआत करनी थी और उसके बाद दूसरे प्रतिभागी को उस ब्रांड के आखिरी अक्षर से दूसरी ब्रांड का नाम बोलना था। इस चरण से 20 टीमें ही अगले चरण में पहुँच पाई। दूसरा चरण था ’द टेगलाइन’ जिसमें टीमों को टेगलाइन द्वारा ब्रांड का नाम पहचानना था। इसके बाद तीसरे चरण में 10 टीमें पहुँची। तीसरा चरण था जिंगल्स का, जिसमें 30 सेकंड के जिंगल्स द्वारा ब्रांड का नाम पहचानना था। इस चरण के बाद केवल 6 टीमें आखिरी चरण तक पहुँची। आखिरी चरण था गाना पहचानने का जिसमें टीमों को गाना पहचान के सहयोगी प्रायोजक ब्रांड का नाम बताना था। तो आखिरकार 3 टीमों को गिट्स के प्रिंसिपल डॉ ए. रमन एवं एमबीए विभाग के डायरेक्टर डॉ. मुकेश पोरवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें अंकित मिश्रा व गरीमा सुथार, हिमानी व ज्योति एवं हिमालय पारशर व अक्षय कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। संयोजन डॉ किरण सोनी, डॉ मनीश शर्मा एवं प्राध्यापक विनीता जैन ने किया तथा संचालन मिताली कारिया, जूबी अग्रवाल एवं दीपाली मनवानी ने किया। अंत में प्राध्यापक विवेक शर्मा ने धन्यवाद दिया।