उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल ने दक्षिणी राजस्थान के वासियो एवं ह्रदय रोगियों के लिए उन्नत तकनीक की विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्धेश्य से आज कैथलैब की शुरूआत की।
4डी इको क्रार्डियोग्राफी, आईएबीपी सीएस-300, आर्टिस-वन एवं वाईड डिटेक्टर जैसी हाईटेक सुविधाओ से लैस इस कैथलैब का उदघाटन पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल, प्रेसिडेन्ट डॉ. डीपी अग्रवाल एवं कार्डियोलोजिस्ट डॉ. जेसी शर्मा ने किया। बीएम बिरला ह्रार्ट इंस्टीट्यूट कोलकाता में लगभग 28 वर्ष तक सेवाएं देने वाले डॉ. शर्मा ने बताया कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में शुरू की गई कैथलैब प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपने आप में उच्च तकनीकी उपकरणों से लैंस है। इस कैथलैब के शुरू होने से दिल्ली के बाद राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और गुजरात के ह्रदय रोगियों को रियायती दरों पर विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस अबसर पर पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा एवं महेशाश्रम के देवेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे।