उदयपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस एवं उदयपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी में शयनयान डिब्बों में द्वितीय साधारण टिकट धारी यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की अनुमति दी जा रही है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार कुछ रेलसेवाओं के शयनयान डिब्बों में प्रायः आरक्षित यात्री यात्रा नहीं करते है तथा अनारक्षित डिब्बों में भारी भीड़ रहती है। अतः रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु उन स्टेषनों के मध्य शयनयान डिब्बों में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की अनुमति प्रारम्भ की गई है। इन रेल सेवाओं में गाडी संख्या 19328, उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस गाड़ी में 03 अगस्त5 से उदयपुर से रतलाम के मध्य शयनयान कोच में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी है। गाड़ी संख्या 52927, उदयपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी में 07 जुलाई से उदयपुर से अहमदाबाद के मध्य शयनयान कोच में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी है।