विद्यापीठ में केम्पस रोजगार कार्यक्रम
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय ने बुधवार को उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के केम्पस इन्टरव्यू में 40 विद्यार्थियों का चयन हुआ। प्राइमरी हेल्थ केयर सेन्टर चलाने वाले करुणा ट्रस्ट ने प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत सरकार से समझौता किया है।
रोजगार अधिकारी डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि बिरला कोट सिन होलीस्टर ग्रुप गुडगांव, जिंदल स्टील, जयपुर, रब्स फाउन्डेशन जतन संस्थान, प्रगति पेपर मिल, गांधी फाउन्डेषन गुडगांव, अलका एजुकेशन सोसायटी, बीकेटी टायर, संगम स्पीनिंग मिल, श्रीराम पिस्टन, रोषनी सोसायटी, आशियाना फाउन्डेशन, प्रथम एजुकेशन में भी 29 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सांरगदवोत ने बताया कि 1959 में स्थापित उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के 57 वें बैच की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 56 बैच के छात्र-छात्राओं विभिन्न कंपनियां, गैर सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों में काम कर रहे हैं।
PHC and CHC vacancy 2015 for Banswara.