उदयपुर। नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा गुरूवार को शहर में नियम विरूद्ध संचालित वाटिकाओं से सत्तर हजार रुपए पेनल्टी वसूली गई।
राजस्व शाखा के पटवारी बलवन्त सिंह चुण्डावत ने बताया कि संगम वाटिका से 20 हजार, आदर्श रिसोर्ट, रॉयल गार्डन, तुलसी वाटिका कन्हैया वाटिका गैलेक्सी गार्डन से दस दस हजार रुपए पेनल्टीट वसूली गई। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा कृषि मण्डी के बाहर फूटपाथ पर अतिक्रमण कर बैठे कपड़ा व्यवसायी, फ्रूट व्यापारी एवं सब्जी विक्रेताओं को हटाते हुए इनका सामान जब्त किया।