आईआईएम यू में स्पंदन का तीसरा संस्करण
उदयपुर। आईआईएम यू में वार्षिक एचआर कॉन्क्लेव स्पंदन के तीसरे संस्करण में विभिन्न विशेषज्ञों ने “कनेक्ट” के तहत मानव संसाधन कार्य क्षमता की उभरती भूमिका और जिम्मेदारियों पर चर्चा की।
निदेशक प्रोफ़ेसर जनत शाह ने आरंभिक स्वा गत उदबोधन दिया। मानव संसाधन क्लब “ध्रुवा” द्वारा आयोजित सम्मेलन में प्रोo शाह ने कहा कि ऐसे सम्मेलन छात्रों को नेतृत्व का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करते हैं जो क्लास रूम में मिलना मुश्किल है| उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उद्योग जगत से आने वाले लोग वैश्विक मानव संसाधन के प्रमुख क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा करते हैं, जिससे सीखने की प्रक्रिया को नया आयाम मिलता है। प्रो. शाह ने आईआईएम उदयपुर के रिसर्च, विश्लेषिकी, और विसर्जन पर मजबूत ध्यान देने की बात की।
भारत फोर्ज के एचआर विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष भावे ने पैनल चर्चा से पहले उद्घाटन भाषण दिया। भारत फोर्ज एक वैश्विक मेटल फोर्जिंग कंपनी है। भावे ने भारत में मानव संसाधन नवीनीकरण पर अपना ज्ञान साझा किया। उन्होंने छात्रों को कंपनी के विकास में मानव संसाधन नवीनीकरण के महत्व पर शिक्षित किया। इसमें पेशे के साथ रचनात्मकता का कनेक्ट : संगठन में नवाचार को बढ़ावा देने में मानव संसाधन की भूमिका तथा मुख्य धारा से जुड़ना : कारोबार में एक रणनीतिक भागीदार के रूप में मानव संसाधन की भूमिका पर भी चर्चा हुई।
समारोह में भारत की शीर्ष कंपनियों से दिग्गजों ने मानव संसाधन रणनीति के लिए उद्योग में परिवर्तन और नवाचार के बारे में अपने ज्ञान को व्यक्त किया। चर्चा में भाग लेने के लिए आए कार्पोरेट्स में भारत फोर्ज के वरिष्ठ उपाध्यमक्ष एचआर संतोष भावे, रिलायंस जीओ के एचआर उपाध्यरक्ष हरजीत खंडूजा, एक्सिस बैंक की हेड कविता कुरूप, हिन्दुसस्तारन टाइम्सन के एचआर हेड आशुतोष टिपणिस, रिलायंस मनी की हेड एचआर मीना शर्मा तथा सिक्योंर मीटर्स के एचआर वाइस प्रेसीडेंट केतन भट्ट ने शिरकत की। चर्चा में जिन महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई उनमें नवीनता के साथ मानव संसाधन कौशल को जोड़ना, एक तकनीकी मन पर एक मानव मन होने का महत्व, सही लोगों को लाने में मानव संसाधन की भूमिका, एक संगठन के बुनियादी मान्यताओं और मूल्यों, डेटाबेस द्वारा लोगों का प्रबंधन के महत्व, मानव संसाधन अभ्यास क्षेत्र में एनालिटिक्स के महत्व और नवाचार के माध्यम से ग्राहक अनुभव का सृजन प्रमुख थीं।