अभ्यास पुस्तिकाएं पाकर लिख उठे बच्चों के चेहरे
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ‘एलीट‘ की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शोभागपुरा में क्लब सदस्य मनोज मुर्डिया के सहयोग से 150 जरूरतमन्द छात्र- छात्राओं को 600 अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई।
साथ ही विद्यालय परिसर में पंचवटी पौधरोपण के अन्तर्गत पॉच खास प्रकार के वृक्ष सहित कुल 20 वृक्षों का पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम डीएफओ आरके जैन के निर्देशन में किया गया। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेीय ने ट्री गार्ड उपलब्धा कराए। उन्होनें इस कार्य में क्लब को आगे भी यथासम्भव सहयोग करने की घोषणा की। कार्यक्रम में दौरान रोटरी के सह- प्रान्पाल रोटेरियन अनुभव लाडिया ने रोटरी क्लब ‘एलीट‘ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में डीपीएस इन्टरेक्ट क्लब की अध्यक्ष पर्णिका कुमट एवं सचिव अक्षत गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने व्यवस्था सम्भाली। क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि क्लब द्वारा उक्त विद्यालय को गोद लेकर वर्ष पर्यन्त वहां विभिन्न सेवा एवं विकास कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में क्लब सदस्य रोटेरियन्स आरके सिंह, यशवन्त मण्डावरा, आशीष छाबड़ा, रमेश मेहता, आकाश गोयल, साधना तलेसरा, रवि धाभाई ,विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, अनिता जैन, अरूण लाहोटी, सुशीला मेहता एवं तरूणा धाभाई ने सहयोग किया।