जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक
उदयपुर। पर्यटन विकास की दृष्टि से उदयपुर को याचक मुक्त बनाया जायेगा। इस दिशा में याचकों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भरता की दृष्टि से रोजगार परक योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किये जाएंगे।
उदयपुर जैसे खूबसूरत एवं ऐतिहासिक शहर में भिक्षावृति पर रोक लगने से पर्यटकों में न केवल इज़ाफा होगा वरन् विश्व भर में शहर की अलग पहचान बनेगी। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सोमवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने ये विचार व्योक्तब किए।
मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने भी उनका भरपूर समर्थन करते हुए विश्वास दिलाया कि निगम समाज कल्याण व पुलिस के सहयोग से एक अभियान चलाकर शहर को याचक मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि याचकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से समय समय पर परिचित कराया जायेगा। प्रशासन याचकों की हरसंभव मदद कर उनके व्यवस्थापन में सहयोग करेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए सिटी बसों के साथ ही टाटा मैजिक भी लगाये जाने पर प्रशासन विचार कर रहा है। निगम ऑटो एसोसिएशन को जगह देकर एक नया प्रयोग करना चाहता है ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक पूर्णतया सुरक्षित होकर साधारण दर पर शहर के दर्शनीय स्थलों का आनंद ले सकें। निगम ऑटोचालकों व टाटा मैजिक ड्राइवर्स की पूर्णतया जांच पड़ताल करके ही उन्हें अनुबंधित करेगा। मेयर श्री कोठारी ने कहा कि इसके लिए अलग की परमिट की आवश्यकता नहीं पडे़गी एवं रेट्स भी जल्द ही तय कर इस दिशा में कार्य शुरू किया जायेगा।
मेयर कोठारी ने सुखाडि़या सर्कल पर नाइट फूड बाज़ार को अधिक आकर्षक बनाने के लिए भविष्य में राजस्थानी लोक नृत्य संगीत आदि शुरू कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा ताकि शहर की खूबसूरती भी बरकरार रहे तथा पर्यटन बेखौफ अपने वाहन पार्क कर रात्रि बाज़ार का लुत्फ उठा सके।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुमिता सरोच ने चावण्ड क्षेत्र में महाराणा प्रताप समाधि स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर जिला कलक्टर एवं मेयर से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग को उदयपुर शहर के समीप की पहाडि़यों को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि पहाडि़यों को काटने से बचाया जा सके। बैठक में एडीएम सिटी ओपी बुनकर, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, टूरिज़्म, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।