उदयपुर। युवाओं को रोजगार के बेहतर मौके उपलब्ध कराने और देश की अर्थव्यवस्था को पूरा करने के लिए सरकार कौशल विकास कार्यक्रम चला रही है। इस हेतु कौशल विकास अवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम को वर्ष 2015 -16 में 24 लाख युवाओ को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देने का जिम्मा दिया गया है।
युवाओं में कौशल विकास प्रशिक्षण को बढ़ावादेने हेतु 15 जुलाई को वर्ल्ड युथ स्किल डे की घोसणा की गयी है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में चुने गए एराइज एजुकेशन (मेंबर ऑफ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के द्वारा संपूर्ण भारत में 25000 से अधिक युवाओं को टेलिकॉम,पर्यटन और होटल व्यवसाय,फेब्रिक इंडस्ट्रीज, प्लम्बिंग, वेल्डिंग, जेम्स जेवेलरी सहित कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 15 जुलाई को
कौशल विकास दिवस के दिन उदयपुर जिले के 3000 से अधिक युवाओं को व्यावसायिक कौशल विकास प्रशिक्षण से जोड़ने की योजना बनाई गई है प्रशिक्षण में सफल युवाओं को भारत सरकार की और से प्रोत्साहन राशिं का भुगतान किया जायेगा. एराइज एजुकेशन निदेशक अंकित शर्मा ने बताया की प्रशिक्षण की अवधि एक माह होगी यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो तकनिकी शिक्षा के अभाव में रोजगार की र्राह से विमुख हो जाते है इस के तहत देश में सभी कौशल विकास के प्रयासों के समन्वय, कुशल जनशक्ति के मांग और आपूर्ति के बीच अंतर को हटाने, व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचा बनाने, कौशल उन्नयन, कौशल निर्माण और नौकरियों और अभिनव सोच के लिए देश के युवाओं को तैयार किया जायेगा. एराइज एजुकेसन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण छेत्रो में कई प्रशिक्षण केंद्र खोले गए है जिससे की अधिक से अधिक मात्रा में युवा प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ कौसल विकास हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।