उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक विज्ञान महाविद्यालय के बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की फीस वृद्धि से गुस्साए छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया।
छात्र संघर्ष समिति के विश्वविद्यालय इकाई गौरव शर्मा, छात्र नेता नरेश मेघवाल के नेतृत्व में विज्ञान महाविद्यालय अध्यक्ष योगेश मनात, महासचिव पंकज परमार, मानवेन्द्र सिंह, कमल सिंह, पवन सालवी, पुष्कर पटेल, सौरभ निमावत समेत सैकड़ों छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
समिति के प्रवक्ता निखिल रांका ने बताया विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी पाठ्यक्रम की फीस 25 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय बिना किसी ठोस कारण के अपनी मनमर्जी से छात्रों से इतनी मोटी राशि वसूल रहा है। छात्रों ने कुलपति को विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए फीस वृद्धि के फैसले को वापिस लेने का आग्रह किया। कुलपति ने छात्रों के रोष और विरोध को देखते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही सीओडी की बैठक में इस मुद्दे को उठाकर छात्र हित में फैसला लिया जाएगा। छात्रों ने कुलपति को आगाह किया कि इस मुद्दे पर अगर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो छात्र संघर्ष समिति इसका पुरजोर विरोध कर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।