उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक युवक और उसके साथियों के खिलाफ उधार पैसे देकर खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाकर धमकाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार परमजीत कौर पत्नी चरणजीतसिंह निवासी सिक्ख कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास में रमन वोरा नामक युवक रहता है। कुछ समय पूर्व इस युवक ने उसे 50 हजार रूपए उधार दिलवाए थे। इसके एवज में प्रतिदिन 500 रूपए देने के लिए कहा था। तीन-चार माह तक लगातार प्रतिदिन 500 रूपए देने के बाद उसने मना किया तो आरोपी ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की। इसके बाद एक लाख रूपए पुन: दिलवाए और कुछ ही दिनों बाद आकर 32 हजार रूपए ब्याज के मांगे। मना करने पर आरोपी अपने साथी के साथ आया और खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाए और पैसे नहीं देने पर उसके पुत्र और पुत्री के अपहरण की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।