चार को घायल करने के बाद आया कब्जे में
उदयपुर। जिले के टीड़ी थाना क्षेत्र के सरू फलां गांव में मंगलवार सुबह एक पैंथर घुस गया। पैंथर ने चार लोगों को जख्मी कर दिया और फिर एक मकान में घुस गया। उधर उस मकान के बाहर कुत्तेर के लगातार भौंकने के कारण पैंथर घर से बाहर नहीं निकला। पैंथर ने खूब उछलकूद मचाई। बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रंकुलाइज किया और उदयपुर लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार सरू फलां गांव में सुबह पहाड़ों से उतर पैंथर गांव में आ गया। पैंथर के गांव में आते ही ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया और ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। एक साथ ग्रामीणों को देखकर पैंथर भी घबरा गया और पैंथर ने गांव में सामने से आ रहे कुछ लोगों पर हमला कर दिया। जिससे चार लोगों को चोंटे आई। गांव में इधर-उधर भागते हुए पैंथर मकान का गेट खुला देखकर अंदर घुस गया। पैंथर के मकान में घुसते ही कुत्ताए जोर जोर से बाहर से भौंकने लगा। मकान के लोग तो बाहर निकल गए और मौका देखकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
पैंथर ने मकान से बाहर निकलने का प्रयास किया और मकान का दरवाजा बाहर से बंद होने पर आक्रोशित पैंथर ने मकान में ही जमकर उछलकूद मचाई, जिससे मकान में रखा सारा सामान नीचे गिर पड़ा। मौके पर आए सरपंच ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया। मकान में पैंथर के घुसने की जानकारी पर वन विभाग ने शूटर सतनामसिंह के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम शूटर के नेतृत्व में मौके पर गई और पैंथर को ट्रंकुलाइज कर काबू में किया।