उदयपुर। प्रतापनगर पुलिस ने घर में अकेली रहने वाली वृद्ध महिलाओं की हत्या कर पांव काटकर कड़े लूटने की दो वारदातों का खुलासा करते हुए कालबेलिया समाज के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि भैंसड़ा कलां के मेघवालों की बस्ती में रहने वाली वृद्धा नानी बाई पत्नी लक्ष्मीलाल मेघवाल और प्रतापनगर थाना क्षेत्र के साकरोदा गांव में उदीबाई पत्नी गोवर्धनलाल लोहार की हत्या कर पांव काटकर कड़े लूटकर ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेवतदान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार, डिप्टी माधुरी वर्मा, नारायणसिंह, थानाधिकारी प्रतापनगर मंजीतसिंह, पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान आदि की टीम का गठन किया। टीम ने तलाश की तो सामने आया कि भैंसड़ा कलां के तीन कालबेलिया समाज के युवक मोन, भूरा और लालू इधर-उधर घूमते रहते है और काम भी नहीं करते है। शंका के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी तो आरोपी फरार मिले। इस पर पुलिस ने आरोपियों के घरों पर नजर रखनी शुरू की।
आरोपी रात को घरों पर आए तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मोहन पुत्र गणेश कालबेलिया, भूरा पुत्र पारस कालबेलिया, लालू पुत्र पारस कालबेलिया निवासी भैंसड़ा कलां को पकडक़र पूछताछ की तो आरोपी पहले तो मना करते रहे। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने दोनों घटनाएं नानी बाई पत्नी लक्ष्मीलाल मेघवाल और उदीबाई पत्नी गोवर्धनलाल लौहार की हत्या कर पांव काटकर कड़े निकालना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने सुनार मठ मादड़ी निवासी मदन मेहता से कड़े बरामद कर लिए।