धानमंडी पुलिस की कार्रवाई, बाल अपचारी भी डिटेन
उदयपुर। धानमण्डी पुलिस ने बाइक चोरी कर दूसरे स्थान पर जाकर किसी मकान में नकबजनी की वारदात करने के बाद बाइक वापस जहां से उठाई थी वहीं पर छोडऩे वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। आरोपियों ने अब कई वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. राजेश भारद्वाज, थानाधिकारी अंबामाता राजेन्द्रसिंह जैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने विशेष रूप से एक सभ्य दिखने वाले युवक को शंका के आधार पर पकड़ा तो पहले वह इंकार करता रहा। बाद में सख्ती से पूछताछ की तो घर के बाहर से बाईक चोरी कर दूसरी जगह पर जाकर नकबजनी कर पुन: बाईक को उसी घर के बाहर खड़ी करने की कई वारदातों को कबूलना स्वीकार किया। पुलिस ने एक को पकडऩे के बाद एक-एक करते हुए चार युवक प्रकाश पुत्र शांतिलाल अहारी निवासी ढेलाणा फलां डिंगलाई ऋषभदेव, मुकेश पुत्र शांतिलाल मीणा निवासी कालीवास फलां तलाई नाई हाल भीलूराणा कॉलोनी अंबामाता, आशीष पुत्र नेवीलाल मीणा निवासी गलता गेट जयपुर हाल भीलूराणा कॉलोनी अंबामाता को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को डिटेन किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने डुप्लीकेट चाबियां बना रखी है और पहले घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी करते और सभी सूने मकानों में जाकर नकबजनी की वारदात कर पुन: बाइक को उसी घर के बाहर खड़ी कर फरार हो जाते। आरोपियों ने प्रतापनगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था। जिसमें सामान रख देते। पुलिस ने इस मकान पर दबिश देकर एलसीडी, कैमरे, डीवीडी सहित कई सामान चोरी कर ले गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। टीम में उपनिरीक्षक साबिर खान, हैड कांस्टेबल नारायणसिंह, गोकुललाल, कांस्टेबल अर्जुनसिंह, राजेन्द्रसिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश, वाहिद, दिनेशकुमार शामिल थे।