इंडिया बुल राइडर्स क्लब के सदस्यों ने की 21 दिन की लद्दाख यात्रा
उदयपुर। सडक़ सुरक्षा एवं वाहन चलाने के दौरान जीवन की सुरक्षा के लिए सिर पर हेलमेट आवश्यक है। इसी संदेश के साथ इंडिया बुल राइडर्स क्लब ने लद्दाख तक वाहन रैली निकालकर आमजन में संदेश दिया। 21 दिन की सकुशल यात्रा कर दल के उदयपुर लौटने पर क्लब एवं सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।
उदयपुर चेप्टर हेड सुजीत मेकड़े ने बताया कि 18 अगस्त को उदयपुर से रवाना होकर भीलवाड़ा, मनेसर, चंडीगढ़, मनाली, सरचु, लेह, खारडूंगला, मोरची, जोरजिला, कारगिल, श्रीनगर, दिल्ली-जयपुर होते हुए दल रविवार शाम शहर में आया। इन स्थानों पर दल ने रात्रि विश्राम किया और जगह-जगह सडक़ सुरक्षा व हेलमेट पहनो, जीवन बचाओ का संदेश देते हुए दल आगे बढ़ा। घाटी की दुर्गम पहाडिय़ों में राइडर्स सावधानीपूर्वक मुकाम तक पहुंचे। मार्ग में किसी तरह की दुर्घटना या घटना दल के साथ नहीं हुई। दल में सुजीत मेकड़े, संजय बाबेल, शैलेश ब्रिजवानी, रवि सोनी, ऋषभ जैन, संजय पानेरी, मनित गोयल, मनचिराग सोनी, सौरभ खुराना, मोना मेकड़े शामिल थे। उदयपुर लौटने पर आयोजित स्वागत समारोह में राइडर संजय बाबेल ने बताया कि लेह से खारडूंगला तक की यात्रा राइडर्स के लिए एडवेंचर वाली रही। यह विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड है। राइडर्स ने अपना साजो-सामान अपने वाहन पर रखते हुए पूरे किट में वाहन को चलाया। शहर के भीतर के जिस मार्ग से हम गुजरते लोग हमारे वाहनों को देखकर खुश होते।