फर्जी दस्तावेज से बैंक में खुलवाया था खाता
उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से विभिन्न बैंकों से लाखों रूपए का लोन लेकर हड़पने में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत दिनों एक बैंक की ओर से फर्जी दस्तावेजों से 20 लाख रूपए का लोन लेने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि भरत पुत्र महेन्द्र जोशी निवासी चाणक्यपुरी ने अपने साथी प्रेम चौधरी और संदीप घोष की सहायता से बैंकों में फर्जी दस्तावेज पेश कर लोन लेने का काम करते है और इस लोन के पैसों को सेक्टर 4 स्थित एक कॉपरेटिव बैंक में फर्जी दस्तावेजों से खुले खाते में जमा करवा रहे है। इस पर पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में संदीप घोष और प्रेम चौधरी को पूर्व में गिरफ्तार किया था। मामले में फरार चल रहे भरत जोशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।