रोटरी क्लब उदयपुर ने धूमधाम से मनाया 58 वंा चार्टर डे
उदयपुर 14 अक्टूबर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज अपना 58 वंा चार्टर डे समारोह रोटरी बजाज भवन में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर 27 पूर्वाध्यक्षों एंव 30 से अधिक पूर्व सचिवों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त ओपी कांठेड़ एंव विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी एंव प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी थे।
कांठेड़ ने कहा कि कोई समाज सेवी संस्था जरूरतमंदों की सेवा करने के बाद उसके प्रतिफल की जांच अवश्य करनी चाहिये कि उस सेवा का पीडि़तों को कितना लाभ मिला। इस पर विचार करने के बाद सेवा और सेवा करने के तरीके को और अधिक बेहतर बना सकते है। मदद करने योग्य व्यक्ति को जरूरतमंदों की अवश्य मदद करनी चाहिये। कांठेड़ का परिचय निर्मल सिंघवी ने दिया।
इस अवसर पर डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी ने कहा कि 58 वर्ष पूर्व स्थापित हुए इस क्लब ने सेवा कार्यो के दम पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गत 25 वर्षो से सर्वश्रेष्ठ क्लब का लगातार अवार्ड जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। निर्मल सिंघवी ने कहा कि इन 58 वर्षो में रोटरी ने सेवा कार्यो की नई परिभाषा लिखी। इस दौरान इस क्लब ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर धन ला कर गांवों में जरूरतमंदों की सेवा करने में भी अग्रणी रहने में अहम भूमिका निभाई। रमेश चौधरी ने कहा कि पूरे एशिया जोन में रोटरी क्लब उदयपुर ही एक मात्र ऐसा क्लब है जिसने रोटरी डिस्ट्रिक्ट को 5-5 प्रान्तपाल दिये। इसके अलावा 14 सहायक प्रान्तपाल भी दिये।
पूर्वाध्यक्ष एंव पूर्व सचिव हुए सम्मानित- क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के आधार स्तम्भ रहे पूर्वाध्यक्षों डॉ. के.बी.शर्मा,डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, एच.वी.पालीवाल,जे.एम.गुप्ता,महादेव दमानी, पी.एस.जोशी,परमेश्वर धर्मावत,बी.एच.बाफना,पदम दुगड़,रमेश चौधरी, महेन्द्र टाया,निर्मल सिंघवी,नक्षत्र तलेसरा, सुरेश सिसोदिया,वीरेन्द्र सिरोया, श्यामलाल कुमावत,एन.एम.कुम्भट, डॉ. एम.एस.सिंघवी,डॉ. अनिल कोठारी,आर.सी.गर्ग, पी.एल.पुजारी,उम्मेदसिंह चौहान,लक्ष्मणसिंह कर्णावट,डॉ.निर्मल कुणावत,सुशील बांठिया, बी.एल.मेहता एवं डॉ. बी.एल.सिरोया सहित करीब 30 पूर्व सचिवों को कंाठेड़,गजेनद्र जोधावत, तेजसिंह मोदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपरना ओढ़ाकर,पगड़ी पहनाकर, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र सिरोया ने किया। प्रारम्भ में श्रीमती देवेन्द्र छाप्या ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में कोषाध्यक्ष तेजसिंह मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।