मेलजोल व तालमेल से ही विकास – अजय एस मेहता
कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति
उदयपुर। मेलजोल व तालमेल से ही एक समरस, स्वस्थ, विकसित समाज, देष व विष्व का निर्माण होता है। यह विचार विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता ने विद्या भवन पॉलीटेक्निक मेलजोल मेले में व्यक्त किये। मेहता ने कहा कि सामाजिक – आर्थिक विकास में तकनीकी विद्यार्थियों की भुमिका महŸवपूर्ण हैं।
पूर्व विद्यार्थी वास्तुविद् बी. एल. मंत्री एवं सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता ज्ञानप्रकाष सोनी ने उनके महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेष की यादों को बांटा। नवागुन्तक विद्यार्थियां का स्वागत किया गया। मेले के विषिष्ठ अतिथि संजीवनी अनाथ आश्रम के 20 बच्चे थे। समारोह में संस्था के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा विविध प्रकार के खाद्य सामग्री एवं खेल के स्टॉल लगाये गये।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग में नवप्रवेषित विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई।
समन्वयक प्रकाष सुन्दरम् ने धन्यवाद ज्ञापित किया।