उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं इन्टरनेशनल रिसर्च इन्स्टीट्यूट ऑफ रिलेटिव इकोनोमिक्स (आईआरआईआरई) नई दिल्ली के तत्वावधान में ‘संपूर्ण जीवन हेतु सापेक्ष विकास’ विषय पर आयोजित दो-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में नेपाल स्थित विराटनगर में हुआ।
पेसिफिक विश्वविद्यालय प्रबन्ध संकाय की डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि सम्मेलन का शुभारम्भ करते हुए आचार्य श्री महाश्रमण ने ऐसे ज्वलन्त एवं प्रासंगिक विषय पर सम्मेलन आयोजित करने पर पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं आईआरआईआरई की सराहना की।
उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा ने सतत् एवं स्थायी विकास से संबंधित अनेक विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वविद्यालयों एवं शिक्षा जगत का आह्वान किया कि वे विकास को स्थायी एवं सतत् बनाने की चुनौती को स्वीकारें तथा आगे आकर ऐसे विकास के मार्ग ढूंढे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में हमें वैकल्पिक ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा सुरक्षा हेतु बायो-डीजलर्, इंधनों में इथानोल का मिश्रण, स्वदेशी मवेशियों का पालन, ऑर्गेनिक खेती, पारिवारिक जीवन का संतुलन, शिक्षा, उद्योग आदि अनेक क्षेत्रों में काम करते हुए जीवन शैली में परिवर्तन लाना है जिससे हमें संपूर्ण रूप से विकसित जीवन प्राप्त हो सके। सत्र के मुख्य अतिथि, नेपाल के पूर्व वित्त मन्त्री शंकर प्रसाद कोइराला ने दोनों आयोजकों को बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि ऐसे आयोजनों से दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों को सुदृढ़ करने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपेक्षित सफलता पाने के लिए विकास की उपयुक्त अवधारणाएँ विकसित करनी होंगी जिससे हमारे देशों का भविष्य अच्छा हो।
सम्मेलन के मुख्य समन्वयक, आईआरआईआरई के सचिव बजरंग जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं प्रतिभागियों से अपील की कि वे सम्मेलन के सत्रों में विभिन्न विषयों पर गहन विचार मंथन करें ताकि देश में नए विचारों से युक्त विभिन्न संस्थानों को शुरू करने हेतु समाधान निकल सके। सम्मेलन में आगामी दो दिनों में विभिन्न तकनीकी सत्र होंगे जिनमें सम्मेलन की थीम पर आधारित विषयों पर विचार मंथन होगा।